बिहार में 10 से 16 जुलाई तक अनलॉक के दौरान कोरोना ने जमकर कोहराम मचाया है। आलम यह है कि राजधानी पटना में बीते सात दिनों में हर घंटे औसतन आठ से अधिक संक्रमित मिले। यानी हर दिन 198 नए मरीज मिले। उधर, सिल्क नगरी भागलपुर में भी 10 से 16 जुलाई के बीच औसतन हर घंटे चार मरीज मिले। सीवान और नालंदा में हर घंटे तीन-तान और बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में हर घंटे दो-दो नए मरीज मिले।
पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि दो महीने से सैलरी नहीं मिली है और कोविड वार्ड में काम का दबाव बढ़ गया है। इसके अलावा कोविड-19 से प्रभावित होने पर कर्मचारी और उसके परिवार के सदस्यों का एम्स इलाज नहीं करता है।
इस बीच, खगड़िया जिले में कोरोना के 42 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 659 पर पहुंच गया है। जिले में कुल 88 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा जिले में अब तक 8 हजार 442 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। अभी 799 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। पटना सिटी में कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं। इनमें 16 एनएमसीएच के हेल्थ वर्कर और उनके परिजन हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटों में 901 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,300 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो दिन में कुल 1742 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस बीच पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मधेपुरा के डीडीसी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates: यहां पढ़े कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट…
झारखंड में आज (शनिवार, 18 जुलाई) सुबह 10 बजे तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5187 पर पहुंच हई है। इसमें 2487 सक्रिय मामले हैं जबकि, 2577 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 46 मौतें इस संक्रमण की वजह से हुई हैं।
Highlights
बिहार में 10 से 16 जुलाई तक अनलॉक के दौरान कोरोना ने जमकर कोहराम मचाया है। आलम यह है कि राजधानी पटना में बीते सात दिनों में हर घंटे औसतन आठ से अधिक संक्रमित मिले। यानी हर दिन 198 नए मरीज मिले। उधर, सिल्क नगरी भागलपुर में भी 10 से 16 जुलाई के बीच औसतन हर घंटे चार मरीज मिले। सीवान और नालंदा में हर घंटे तीन-तान और बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में हर घंटे दो-दो नए मरीज मिले।
झारखंड में आज (शनिवार, 18 जुलाई) सुबह 10 बजे तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5187 पर पहुंच हई है। इसमें 2487 सक्रिय मामले हैं जबकि, 2577 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 46 मौतें इस संक्रमण की वजह से हुई हैं।
पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि दो महीने से सैलरी नहीं मिली है और कोविड वार्ड में काम का दबाव बढ़ गया है। इसके अलावा कोविड-19 से प्रभावित होने पर कर्मचारी और उसके परिवार के सदस्यों का एम्स इलाज नहीं करता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इन राज्यों के प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य) को इस संबंध में एक पत्र लिखा है । इसमें कहा गया है कि नए मामलों के कम से कम 80 प्रतिशत संपर्क का पता लगाना और संक्रमण की पुष्टि होने पर 72 घंटे के भीतर पृथक-वास करना सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक कार्यालय पत्र के मुताबिक केंद्र ने महामारी से निपटने की दिशा में समन्वय और समीक्षा को लेकर बिहार के लिए एक बहु-विषयक टीम भी तैनात करने का फैसला किया है।
बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को वायरस का संक्रमण रोकने और मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे रखने के लिए नए सिरे से प्रयास करने को कहा है। इन राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर दिया है कि संक्रमण के मामलों का जल्द पता लगाने और मृत्यु दर कम करने के लिए पाबंदी का इस्तेमाल निषिद्ध क्षेत्र पर ध्यान देने, संक्रमण के ज्यादा मामले वाले क्षेत्रों में जांच और निगरानी बढ़ाने के वास्ते किया जाए ।
पटना सिटी में कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं। इनमें 16 एनएमसीएच के हेल्थ वर्कर और उनके परिजन हैं। इसके अलावा मलिया महादेव इलाके में 1, दीवान मोहल्ला में 1, बेगमपुर में 1, खाजेकलां में 2, अशोकचक्र गली में 3, मच्छरहट्टा में 1, बाइपास में 1, नून का चौराहा में 1, पटना सिटी में 1, नगला मेन रोड सिमली में 2, मुसल्लहपुर हाट में 1, बहादुरपुर में 1, आईडीएच क्वार्टर में 2, पूर्वी नंदगोला में 1, नयागांव आलमगंज में 3 मरीज मिले हैं। फुलवारीशरीफ के बीडीओ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे घर से ही प्रशासकीय काम कर रहे हैं। संबलपुर के पास गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल की निर्माण कंपनी के दो अभियंता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
भारत में शुक्रवार को चार दिन में पहली बार कोरोना के नए केसों में कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में देश में 34 हजार 884 नए केस मिले हैं। वहीं, 671 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 10 लाख 38 हजार 716 पर पहुंच गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 26 हजार 273 हो गई है। देश में कोरोना के 3 लाख 58 हजार 692 एक्टिव केस हैं। पढ़ें पूरी खबर
खगड़िया जिले में कोरोना के 42 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 659 पर पहुंच गया है। जिले में कुल 88 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा जिले में अब तक 8 हजार 442 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। अभी 799 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
बिहार की राजधानी पटना में 322 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,216 हो गई है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल PMCH के एक मेडिकल छात्र, एक टेक्नीशियन समेत 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एक डॉक्टर परिवार के चार सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड और एक महिला हेल्थ मैनेजर की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। एक मृत संदिग्ध महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस में 9 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटव आई है। इसमें संस्थान का एक कर्मचारी और एक बीएमपी-1 की 28 साल की महिला है। महिला नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती है।
बिहार में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 174 हो गई। वहीं, बृहस्पतिवार से संक्रमण के 1,800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की 23,300 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 901 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 122 नए मामले सीवान से सामने आए हैं। इसके अलावा नालंदा से 105, पटना से 99, पश्चिमी चंपारण से 98 और मुंगेर से 58 मामले सामने आए हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटों में 901 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,300 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो दिन में कुल 1742 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस बीच पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मधेपुरा के डीडीसी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से जमशेदपुर, हजारीबाग, गोड्डा और रामगढ़ में एक-एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 313 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 महामारी के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5096 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जमशेदपुर, गोड्डा, रामगढ़ एवं हजारीबाग में एक-एक और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 तक पहुंच गयी है।
बिहार में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 174 हो गई। वहीं, बृहस्पतिवार से संक्रमण के 1,800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की 23,300 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 901 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 122 नए मामले सीवान से सामने आए हैं। इसके अलावा नालंदा से 105, पटना से 99, पश्चिमी चंपारन से 98 और मुंगे से 58 मामले सामने आए हैं।
झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण उन्मूलन को लेकर नये निर्देश जारी किये हैं, जिसमें अनिवार्य गृह पृथक-वास का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही गई है। राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में निर्देश दिया गया है कि 20 जुलाई से राज्य में रेल, हवाई और सड़क मार्ग से आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से अपने निजी विवरण झारखंड सरकार की वेबसाइट झारखंड ट्रेवेल.एनआईसी.इन पर पंजीकृत करना होगा और राज्य में आने के बाद कम से कम 14 दिन तक गृह पृथकवास में रहना होगा।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान आधिकारिक बंगले में ‘‘चादर तानकर सोने’’ का आरोप लगाया, जिस पर उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने तीखा पलटवार किया। चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू के ट्विटर हैंडल से उनके चिरपरिचित भोजपुरी अंदाज में ट्वीट कर कुमार पर निशाना साधा गया।
बिहार समेत कुछ अन्य राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को वायरस का संक्रमण रोकने और मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे रखने के लिए नए सिरे से प्रयास करने को कहा है। इन राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर दिया है कि संक्रमण के मामलों का जल्द पता लगाने और मृत्यु दर कम करने के लिए पाबंदी का इस्तेमाल निषिद्ध क्षेत्र पर ध्यान देने, संक्रमण के ज्यादा मामले वाले क्षेत्रों में जांच और निगरानी बढ़ाने के वास्ते किया जाए ।
बिहार में 16 से 31 जुलाई तक दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है। लोग लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करे इसके लिए प्रशासन सख्त है। लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। लॉकडाउन के दूसरे फेज के पहले ही दिन ही विभिन्न शहरों में अभियान चलाकर 409 लोगों को बगैर मास्क के पकड़ा गया। इन लोगों पर प्रशासन ने 20 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें किसी भी निर्धारित स्वास्थ्य संस्थान में अपनी जांच कराने की सुविधा जाए। होम आइसोलेशन में रहने वालों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। उन्हें किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा की जरूरत पड़ने पर अविलंब सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
बिहार के 38 जिलों में कोरोनासंक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस वायरस से अब तक 173 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इलाज के बाद 14997 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। राज्य में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं। पटना में अब तक 3245 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पटना में कोरोना अब तक 28 लोगों की जान ले चुका है। सूबे में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें पटना में ही हुईं हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने कोरोना को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में यदि लॉकडाउन है तो फिर वहां से कैसे लोग झारखंड आ रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रदेश में कोरोना फैलने के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बिहार से हमारे राज्य में कोरोना का फैलाव हुआ है। हमने एक महीने पहले जब ट्रेनें शुरू हुईं थीं, तभी यह सवाल उठाया था, कि केवल बिहार से जमशेदपुर और रांची के लिए केवल ट्रेन दिया गया। देश के दूसरे राज्यों के साथ ट्रेन का कोई कनेक्टिविटी नहीं है।
लखीसराय के विधायक और नीतीश सरकार में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। इधर, राजधानी पटना में एक दिन में सबसे ज्यादा 419 कोरोना मरीज मिले हैं। यह पूरे जिले का आंकड़ा है। इनमें पीएमसीएच के 6 और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। राजधानी के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना जांच में लगे एक टेक्नीशियन, एक नर्स और एक स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं।
बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार को 29 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा कोरोना ने फेडरल बैंक यानी ग्रामीण बैंक में भी सेंध लगा दी है। गोपालगंज में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 596 हो गई है।
पटना में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नए केस में बड़ी संख्या डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की है। पटना के राजवंशी नगर अस्पताल में 18 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा गार्डिनर रोड अस्पताल के तीन कर्मचारी, पीएमसीएच के 6 डॉक्टर और एक कर्मचारी और आईजीआईएमएस अस्पताल के तीन डॉक्टर और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पटना के बिहटा इलाके में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है। मृतक बीते कई दिनों से बीमार था और कोरोना जैसे लक्षण सामने आने के बाद उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं संदिग्ध के शव को जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।
पटना जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़करअब 2894 हो गई है। जिले के ही बाढ़ अनुमंडल में 86 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में 1385 नए मामले के साथ ही कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 21558 हो गई है। अब तक बिहार में 14101 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 167 लोगों की मौत हो चुकी है।
पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में स्थित ईएसआई अस्पताल के दो डॉक्टर और दो अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद अस्पताल में तीन दिनों तक ओपीडी सेवा बंद करने का फैसला किया गया है।
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी की वर्चुअल रैली से बिहार में कोरोना संक्रमण फैसला है। उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली में जिस तरह से लोग बैठे थे, उससे संक्रमण का खतरा हो सकता है। हम चुनाव के लिए तैयार हैं लेकिन ये चुनाव आयोग को देखना है कि क्या यह माहौल चुनाव के लिए माकूल है।
बिहार के 15 रेलवे स्टेशनों पर कोविड केयर कोच खड़े किए जाएंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से रेलवे कोचों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में प्रयोग करने के लिए चयनित स्टेशनों पर खड़ा किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार में 15 स्टेशनों को चुना गया है। हर स्टेशन पर 20-20 की संख्या में कुल 300 आइसोलेशन कोच खड़ा करने का निर्णय लिया गया है। ताकि, संदिग्ध अथवा पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज किया जा सके।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के दफ्तर तक कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है। उनके दफ्तर के छह स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें उनका सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। उधर, लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। लॉकडाउन के दूसरे फेज के पहले ही दिन ही विभिन्न शहरों में अभियान चलाकर 409 लोगों को बगैर मास्क के पकड़ा गया। इन लोगों पर प्रशासन ने 20 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया है।
गया जिले में एक बीडीओ समेत 42 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बोधगया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार के अलावा मगध विश्वविद्यालय थाना के तीन पुलिसकर्मी के साथ ही एक डीएसपी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बिहार में लॉकडाउन के 68 दिन में 3807 मरीज मिले थे। जबकि, अनलॉक के 46 दिन में ही 17751 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। राजधानी पटना जिले में लॉकडाउन के 68 दिनों में महज 241 कोरोना केस सामने आए थे जबकि अनलॉक-1 से लेकर 9 जुलाई तक 1265 कोरोना संक्रमित सामने आए। पटना में 10 जुलाई से ही एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है, जबकि पूरे बिहार में 16 जुलाई से लॉकडाउन लगाया गया है।
लखीसराय के विधायक और नीतीश सरकार में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।
देश में आज (शुक्रवार, 17 जुलाई को) पहली बार कोरोना के करीब 35 हजार केस सामने आए। पिछले 24 घंटे में देश में अब तक के सबसे ज्यादा 34 हजार 956 नए केस मिले हैं। वहीं, 687 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 10 लाख 3 हजार 832 पर पहुंच गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 25 हजार 602 हो गई है। देश में कोरोना के 3 लाख 42 हजार 473 एक्टिव केस हैं। पढ़ें पूरी खबर
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना की रोकथाम के लिये झारखंड सरकार को लगभग 3.28 करोड़ रुपए की मेडिकल किट प्रदान कीं। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इन मेडिकल किटों में 12,700 पी पी ई किट, 20,300 एन -95 मास्क, 5 ट्रू नेट मशीन और 2 थर्मो फिशर आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन शामिल हैं । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सहयोग के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में जीत हासिल करेंगे।
झारखंड में अब तक एक पुलिस उपाधीक्षक और दो पुलिस निरीक्षकों समेत 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 15 जुलाई तक की पूरी कोरोना जांच रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 96 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये हैं। इनमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के दो, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के छह और सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 19 पदाधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य पुलिस के हवलदार स्तर के 11, आरक्षी चालक 47, चतुर्थवर्गीय तीन कर्मचारी एवं सात गृहरक्षक संक्रमित पाये गये हैं। प्रवक्ता ने यहा भी बताया कि पांच कर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं।
बिहार की राजधानी पटना में एक दिन में सबसे ज्यादा 419 कोरोना मरीज मिले हैं। यह पूरे जिवे का आंकड़ा है। इनमें पीएमसीएच के 6 और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। राजधानी के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना जांच में लगे एक टेक्नीशियन, एक नर्स और एक स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़करअब 2894 हो गई है। जिले के ही बाढ़ अनुमंडल में 86 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अब तक झारखंड में 4,783 संक्रमितों में से 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस लौटे हैं और महत्वपूर्ण रूप से पिछले 48 घंटों में एक भी प्रवासी संक्रमित नहीं पाया गया है। राज्य के 4783 संक्रमितों में से 2513 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2228 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 6,866 नमूनों की जांच हुई जिनमें 221 संक्रमित पाये गये।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर, रांची गिरिडीह और चाईबासा में एक-एक और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,783 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में चार और संक्रमितो की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच गयी है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर, रांची गिरिडीह और चाईबासा में एक-एक और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,783 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में चार और संक्रमितो की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच गयी है। अब तक राज्य में 4,783 संक्रमितों में से 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस लौटे हैं और महत्वपूर्ण रूप से पिछले 48 घंटों में एक भी प्रवासी संक्रमित नहीं पाया गया है। राज्य के 4783 संक्रमितों में से 2513 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2228 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी बिहार में लॉकडाउन है फिर भी वहां से लोग आ रहे हैं। उनकी गतिविधि रुक नहीं रही है। इस विषय पर हमने आज चर्चा भी की। अभी तक हमारे पास जितने भी संक्रमण के मामले आए हैं उनका कोई न कोई यात्रा इतिहास रहा है।