बिहार में कोरोना वायरस के 223 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8273 हो गई है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 79 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अबतक कुल 6106 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 55 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 175103 सैंपल्स की जांच हुई है। मंगलवार को राज्य में 5702 सैंपल्स की जांच की गई।
जिलेवार मामलों की बात करें तो अबतक अररिया में 103 मामले सामने आए हैं। अरवल में 95, औरंगाबाद में 181, वांका में 222, बेगूसराय में 348, भागलपुर में 377, भोजपुर में 164, बक्सर में 205, दरभंगा में 271, गया में 184, गोपालगंज में 217, जमुई में 61, जहानाबाद में 222, कैमूर में 149, कटिहार में 272, खगड़िया में 296, किशनगंज में 146, लखीसराय में 96, मधेपुरा में 162, मधुबनी में 394, मुंगेर में 309, मुजफ्फरपुर में 239, नालंदा में 181, नवादा में 181, पश्चिम चंपारण में 134, पटना में 485, पूर्वी चंपारण में 167, पूर्णिया में 268, रोहतास में 316, सहरसा में 156, समस्तीपुर में 286, सारण में 187, शेखपुरा में 133 शिवहर में 78, सीतामढ़ी में 130, सिवान में 380, सुपौल में 210 और वैशाली में 139 मामले अबतक सामने आए हैं।
पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले 24 घंटे में 66 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 24 पॉजिटिव मरीज सिमडेगा से, उसके बाद जमशेदपुर से 13 संक्रमित मिले। धनबाद में भी सात नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। सभी सात मरीज एक ही परिवार के हैं। ये संक्रमित सोमवार को पॉजिटिव पाए गए एक सरकारी डॉक्टर के परिजन हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2207 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 51 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 69.31 फीसदी हो गया है। राज्य में अब तक 1784 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि राज्य में कुल मरीजों के ठीक होने का आकंड़ा बढ़कर 1520 पहुंच गया है। प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना वायरस के 223 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8273 हो गई है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 79 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अबतक कुल 6106 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 55 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 175103 सैंपल्स की जांच हुई है। मंगलवार को राज्य में 5702 सैंपल्स की जांच की गई।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने चार जून को विस्तारा की विमान संख्या यूके-797 से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से पृथक-वास में रहने की अपील की है। इस विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोविड-19 से पीड़ित है। विभाग ने इस विमान से दिल्ली से रायपुर आए सभी यात्रियों से हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर अपने बारे में जानकारियां दर्ज कराने कहा है। वहीं रायपुर के अलावा किसी अन्य हवाईअड्डे पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों से भी पृथक-वास में रहने की अपील की गई है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में और एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। साथ ही बुधवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8273 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में पटना में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 55 हो गयी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 55 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से दरभंगा एवं सारण में 5-5, बेगूसराय एवं पटना में 4-4, खगडिया, नालंदा एवं वैशाली में 3-3, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
झारखंड में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, 26 नए मामले सामने आए रांची, 24 जून (भाषा) झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 26 नए मामले सामने आए हैं।
सरकार ने बताया कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 12 लोग की मौत हुई है जबकि कुल 2219 लोग बुधवार तक इससे संक्रमित हुए हैं।
भाजपा ने राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एवं अस्पताल राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान के निदेशक डा. डीके सिंह का इस्तीफा कोरोना संक्रमण महामारी के बीच स्वीकार किये जाने के सरकार के फैसले की तीखी आलोचना करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के दबाव में ऐसा कर रही है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार अपने सहयोगी दल कांग्रेस के दबाव में बुरी तरह घिर चुकी है, इसीलिये इस महामारी के दौर में उन्होंने रिम्स के निर्देशक का इस्तीफा आज स्वीकार कर लिया।
जिलेवार मामलों की बात करें तो अबतक अररिया में 103 मामले सामने आए हैं। अरवल में 95, औरंगाबाद में 181, वांका में 222, बेगूसराय में 348, भागलपुर में 377, भोजपुर में 164, बक्सर में 205, दरभंगा में 271, गया में 184, गोपालगंज में 217, जमुई में 61, जहानाबाद में 222, कैमूर में 149, कटिहार में 272, खगड़िया में 296, किशनगंज में 146, लखीसराय में 96, मधेपुरा में 162, मधुबनी में 394, मुंगेर में 309, मुजफ्फरपुर में 239, नालंदा में 181, नवादा में 181, पश्चिम चंपारण में 134, पटना में 485, पूर्वी चंपारण में 167, पूर्णिया में 268, रोहतास में 316, सहरसा में 156, समस्तीपुर में 286, सारण में 187, शेखपुरा में 133 शिवहर में 78, सीतामढ़ी में 130, सिवान में 380, सुपौल में 210 और वैशाली में 139 मामले अबतक सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 206 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 79 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अबतक कुल 6106 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 55 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8180 हो गई है।
बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले 24 घंटे में 66 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 24 पॉजिटिव मरीज सिमडेगा से, उसके बाद जमशेदपुर से 13 संक्रमित मिले। धनबाद में भी सात नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।
बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज कराया गया है। बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने मंगलवार को कोरोना की दवा बनाने का दावा किया था और कोरोनिल दवा लॉन्च की थी। इसके अलावा जयपुर के गांधीनगर थाने में बाबा रामदेव सहित अन्य लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के 8180 मामले हैं जिसमें सबसे ज्यादा पटना में 485 हैं। वहीं मधुबनी 394, भागलपुर 377, सीवान 390, बेगूसराय 348, रोहतास 316, मुंगेर 309, खगड़िया 296, समस्तीपुर 286, कटिहार 272, पूर्णिया 268, दरभंगा 271, जहानाबाद 222, बांका 222, गोपालगंज और नवादा में 217-217, मुजफ्फरपुर 239, सुपौल 210, बक्सर 205, सारण 187, नालंदा 181, औरंगाबाद 181, गया 184, पू. चंपारण 167, मधेपुरा 162, भोजपुर 164, सहरसा 156, कैमूर 149, किशनगंज 146, वैशाली 139, प. चंपारण 134, शेखपुरा 133, सीतामढ़ी 130, अररिया 103, अरवल 95, लखीसराय 96, शिवहर 78 और जमुई में 61 संक्रमित मिले हैं।
देश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस महामारी के रिकॉर्ड 15,968 मामलों की पुष्टि हुई है और 465 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार (24 जून, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 4,56,183 हो गई है। इनमें 1,83,022 एक्टिव केस हैं और 2,58,685 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। कोरोना से देशभर में अबतक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है।।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 1 लाख 69 हजार 401 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। राज्य में आईटीपीसीआर और ट्रू नेट द्वारा कोरोना की जांच की जा रही है।
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों में कुल 1469 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें बोकारो के पूर्वी सिंहभूम के 180, गढ़वा के 86, धनबाद के 109, गिरिडीह के 51, गुमला के 67, हजारीबाग के 122, जामताड़ा के 20, कोडरमा के 109, रांची के 144, सरायकेला के 29, साहेबगंज के तीन, सिमडेगा के 228 और पश्चिमी सिंहभूम के 47 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
पटना के विभिन्न इलाकों में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच में एक और महिला डॉक्टर और क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग का एक क्लर्क पॉजिटिव मिले। महिला डॉक्टर गाइनी विभाग में कार्यरत हैं। इस तरह गाइनी में अब तक छह महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं।
झारखंड में 1784 प्रवासी कोरोना संक्रमितझारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2207 हो गई है। इनमें प्रवासियों की संख्या अधिक है। झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार 2 मई से लेकर 23 जून तक के आंकड़ों को देखें, तो कोरोना संक्रमित प्रवासियों की संख्या 1784 हो गई है।
मंगलवार को कुल 5925 सैंपल की जांच में 1.36 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सारण और समस्तीपुर में एक-एक संक्रमित की मंगलवार को मौत भी हुई है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 1892 हैं।
झारखंड में कोरोना 66 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें सिमडेगा जिले में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं। 348 कोरोना मरीजों के साथ ये जिला राज्य में टॉप पर पहुंच गया है। राज्य के सिर्फ आठ जिलों में कोरोना के आधे से अधिक केस हैं।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के 24 जून से 29 जून तक भारी बारिश होने के पूर्वानुमान के मद्देनज़र संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
झारखंड में कोरोना के 42 नए मरीज मिले हैं। नए केस के साथ झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 2140 हो गई है। प्रदेश में अब तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राजधानी रांची में अबतक नौ मरीज संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके हैं। अब तक राज्य में कुल संक्रमितों में से 1644 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि राज्य में अब तक 1,469 लोगों ने कोरोना को मात दी है।।
राजधानी पटना में भोजपुरी सिंगर रंजन कुमार सिंह की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद रंजन कुमार के शव को एनएच 98 के किनारे बाउंड्री के अंदर बालू के ढेर पर फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। ये घटना पटना के जानीपुर इलाके के सिमरा गांव की है।
बिहार के मसौढ़ी में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सात वे लोग हैं जो पालीगंज के शादी समारोह में गए थे। शादी के अगले ही दिन दूल्हे की मौत हो गई थी। इस शादी समारोह में शामिल हुए अब तक 22 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 15 पालीगंज के सोमवार को मिले थे। मसौढ़ी के भगवानगंज के परिवार की जब जांच कराई गई तो यहां भी उससे जुड़े सात संक्रमित मिले। दरअसल, पालीगंज शादी समारोह के दूल्हा व उनके कुछ रिश्तेदार मूल रूप से मसौढ़ी के भगवानगंज के निवासी बताए जाते हैं।
बिहार में कोरोना वायस के 76 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8050 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54 है। अब तक कुल 169401 सैंपल्स की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 260 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 6027 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी। इस बीच पटना के पालीगंज में एक साथ 15 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। खास बात है कि सभी संक्रमित पालीगंज के डीहपाली गांव में 15 जून को एक विवाह में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हे की भी विवाह के अगले दिन मौत हो गई। बताया जाता है उसे भी कोरोना था, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान समस्तीपुर एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। संक्रमण से अबतक जिन 54 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, खगड़िया, नालंदा, पटना एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
बिहार में अबतक 1,69,401 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 6,027 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या मंगलवार को 54 तक पहुंच गई। वहीं, संक्रमण के 291 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 8,050 हो गई।
बिहार में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8050 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हम इन लोगों के संक्रमित होने के कारणों का पता लगा रहा है।
राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54 है। अब तक कुल 169401 सैंपल्स की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 260 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 6027 हो गई है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 166 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8 हजार के करीब पहुंच गई है। बिहार में कोरोना से संक्रमित होने वालों की आंकड़ा 7974 हो गया है।
इस साल के आखिर में बिहार विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में कोविड-19 मरीजों को डाक के जरिये मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। केंद्रीय कानून मंत्रालय के विधायी विभाग ने कोविड-19 मरीजों को डाक से मतदान करने की अनुमति देने के लिए निर्वाचन नियमावली में बदलाव किया है। यह जानकारी मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 मरीजों को डाक के जरिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए कानून मंत्रालय से संपर्क किया था।अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह सटीक मामला है और हम नियम बदलने पर सहमत हैं... हाल में हमने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांगों को डाक के जरिये मतदान करने की अनुमति दी थी। उसी सूची में हमने कोविड-19 मरीजों या उन्हें जिन्हें संक्रमण के लक्षण है शामिल किया है।’’बिहार में करीब सात करोड़ 20 लाख मतदाता हैं और 243 सदस्यीय मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नयी विधानसभा का गठन 29 नवंबर से पहले हो जा जाना चाहिए।
औरंगाबाद में 5, बांका में 9, भागलपुर में 3, भोजपुर में 1, दरभंगा में 1, जमुई में 2, जहानाबाद में 1, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 6, पटना में 5, समस्तीपुर में 30, सारण में 1, सीवान में 4, सुपौल में 4 और वैशाली में 5 नए संक्रमित मिले। अबतक 15 जिलों में 81 संक्रमित मिले।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कोरोनावायरस की दवा ''कोरोनिल'' को मंगलवार को बाजार में उतार और दावा किया कि आयुर्वेद पद्धति से जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद बनी यह दवा शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है। यहां पतंजलि योगपीठ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि पूरे विश्व में पहला ऐसा आयुर्वेदिक संस्थान है जिसने जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद कोरोना महामारी की दवाई प्रमाणिकता के साथ बाजार में उतारी है। उन्होंने कहा कि यह दवाई शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि 100 मरीजों पर नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल किया गया जिसमें तीन दिन के अंदर 69 प्रतिशत और चार दिन के अंदर शत प्रतिशत मरीज ठीक हो गये और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हो गयी।
14,011 मौतों में से, सबसे अधिक 6,283 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 2,233, गुजरात में 1,684, तमिलनाडु में 794, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 569-569, मध्य प्रदेश में 521, राजस्थान में 356 और तेलंगाना में 217 लोगों की मौत हुई है।
जामताड़ा जिले के कोविड-19 अस्पताल में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद इन्हें 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश देते हुए एंबुलेंस से घर भेजा गया। इस दौरान इन्हें उपहार एवं जरूरी दवाएं दी गईं। ताली बजाकर इन्हें घर के लिए रवाना किया गया।
पटना एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। शख्स को 15 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। उसे बुखार और सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। अस्पताल में उसके इलाज से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि भर्ती होने के कुछ दिन पहले वह दिल्ली से लौटा था। डॉक्टरों ने बताया कि जब से वह भर्ती था, उसकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा था। लेकिन वह काफी परेशान और तनाव में रहता था।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मंगलवार को बताया कि देशभर में 22 जून तक 71,37,716 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। 1,87,223 लोगों की टेस्टिंग सोमवार को की गई।
बिहार में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के पटना में 36, मधुबनी में 27, सिवान में 27, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 18, दरभंगा में 17, किशनगंज में 11, नालंदा में 10, मुंगेर में 08, गोपालगंज में 07, वैशाली में 07, भागलपुर में 06, सुपौल में 05, बक्सर में 04, मधेपुरा में 04, कटिहार में 04, पूर्णिया में 04, भोजपुर में 02, सारण में 02, जमुई में 02, लखीसराय में 02, जहानाबाद में 01, मुजफ्फरपुर में 01, शेखपुरा में 01, औरंगाबाद में 01, बांका में 01, बेगूसराय में 01 और कैमूर में 01 मामले सामने आए।
झारखंड में राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश की राजनीति अब बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव पर टिक गयी है। बेरमो से विधायक रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद कांग्रेश जहां एक कद्दावर चेहरे की तलाश में है तो वहीं, बीजेपी सोच समझकर रणनीति बनाने में जुटी है। राज्यसभा चुनाव की जोर आजमाइश के बाद प्रदेश की राजनीति विधानसभा उपचुनाव पर शिफ्ट हो गई है। राज्यसभा चुनाव में जीत से उत्साहित बीजेपी अब बेरमो विधानसभा सीट पर 2014 का इतिहास दोहराने में लगी है। राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन से खाली हुई बेरमो सीट पर एनडीए की स्थिति इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से अलग है।
रांची रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में कर्बला चौक की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सिमडेगा का एक कोरोना संदिग्ध पोजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसे रिम्स कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
बिहार में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है और इस साल के आखिर में प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में संक्रमण के चलते चुनाव प्रभावित ना हो इसके लिए चुनाव आयोग ने एक उपाय निकाला है। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कोविड-19 मरीजों को डाक मतपत्रों के जरिए मतदान की अनुमति दी जाएगी। मजबूत संकेत देते हुए बिहार में चुनाव समय पर होने की संभावना बताते हुए उन्होंने कहा कि कानून मंत्रालय ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद चुनावी आचार संहिता 1961 के नियम 27ए के तहत कोविड-19 संक्रमित या संदिग्ध लोगों की एक नई श्रेणी को शामिल किया है।