जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को आरा में रोड शो किया।इस दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई। चोट लगने के बाद उन्हें पार्टी के मंच पर लाया गया। जन सुराज पार्टी के नेताओं का कहना है कि रोड शो के दौरान लोगों से मिलने के लिए पीके अपनी कार से बाहर झुक रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोट लग गई।
आरा के रमना मैदान वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को बदलाव यात्रा के क्रम में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रशांत किशोर गंभीर रूप चोटिल हो गए। मैदान के बाहर वाहन से उतरने समय उनसे मिलने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई और धक्का-मुक्की होने लगी। इसी बीच एक वाहन के खुले दरवाजे से उनकी पसलियों में चोट लग गई।
चोट लगने के बाद पीके को पसली में गंभीर दर्द का अनुभव हुआ और बिना सभा को संबोधित किए ही उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्हें सभा में भाषण देने तीन बजे आना था लेकिन वे छह बजे पहुंचे।
डॉक्टर ने बताया प्रशांत किशोर को सॉफ्ट टिश्यू में चोट लगी है
आरा में एक रोड शो के दौरान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को लगी चोट पर मेडिवर्सल अस्पताल के डॉ. कामरान ने बताया, “वह एक रैली के दौरान दरवाज़े पर खड़े थे। भीड़ उमड़ पड़ी और दरवाज़े से टकरा गई। दरवाज़ा उनके सीने में लगा। उन्हें सॉफ्ट टिश्यू में चोट लगी है। यह हड्डी की चोट नहीं है; सीटी स्कैन पूरी तरह से सामान्य है। आराम, बर्फ़ की पैकिंग और कुछ दवाओं से वह ठीक हो जाएँगे। उन्हें मुश्किल से एक या दो दिन आराम की ज़रूरत है।”
पढ़ें- NDA और महागठबंधन दोनों के लिए क्यों जरूरी हैं नीतीश कुमार?
पीके को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया
शहर के निजी अस्पताल में सीटी स्कैन और प्राथमिक इलाज के बाद प्रशांत किशोर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। चोट गंभीर नहीं बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें तुरंत पटना ले जाया गया है। चोट लगने के बाद प्रशांत किशोर के रोडशो छोड़कर अपनी टीम के साथ पटना के लिए रवाना हुए।
बिहार विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है। फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। उनकी पार्टी जनसुराज बिहार के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। इस सबके बीच पिछले एक साल से पूरे बिहार में प्रशांत किशोर रैली और रोड शो के माध्यम से लगातार अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रैली और रोड शो के अलावा प्रशांत किशोर लंबे समय से जनता के बीच लगातार पदयात्रा कर रहे हैं और आम लोगों से संवाद कर रहे हैं। पढ़ें- बिहार में फ्री बिजली पर बोले सलमान खुर्शीद