बिहार के निर्दलीय विधायक के सरकारी आवास पर तोड़फोड़ की गयी। पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास के बाहर लगे नेम प्लेट बोर्ड को गुरुवार रात किसी ने तोड़ दिया। विधायक ने इसका आरोप अपने विपक्षी प्रतिद्वंदियों पर लगाया है। शंकर सिंह ने कहा कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है। विधायक ने कहा कि उन्हें आशंका है कि गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और बीमा भारती ने यह कारनामा किया है।

विधायक शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि कल रात अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के मेन गेट पर तोड़फोड़ की और नेम प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के समय विधायक अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। जब वह लौटे तो उन्होंने यह नुकसान देखा। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की।

शंकर सिंह ने हमले का आरोप जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और बीमा भारती पर लगाया

हैरानी की बात यह है कि विधायक ने इस हमले का आरोप जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल और पूर्व विधायक बीमा भारती पर लगाया है। विधायक शंकर सिंह ने कहा कि चुनाव में मिली हार से बौखलाई बीमा भारती के गुंडो ने उनके आवास के दोनों गेट पर लगे नेम प्लेट को पत्थर से तोड़ डाला। बीमा भारती को चुनौती देते हुए शकंर सिंह ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो खुलकर सामने से हमला करें। साथ ही यह भी कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भी वह जरूर लड़ेंगे।

‘नीतीश कुमार अब बिहार चलाने में सक्षम नहीं’, तेजस्वी यादव बोले- लोग उनसे तंग आ चुके

गोपाल मंडल और बीमा भारती पर क्या आरोप लगाए

निर्दलीय विधायक ने कहा कि जिस दिन नेम प्लेट लगाई जा रही थी उस दिन गोपाल मंडल बीमा भारती के घर गए थे और बोर्ड लगाने वाले से गोपालपुर विधायक ने पूछताछ की थी। शंकर सिंह ने कहा कि जब हम बाहर निकले तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं अगर आमने-सामने लड़े तो औकात दिखा देंगे।

वहीं, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के लिए शंकर सिंह ने कहा, “ये लोग कुकुरमुत्ता है, सत्ता में है लेकिन यह सब विधायक लायक नहीं हैं। गोपाल मंडल हमेशा विवादों में रहते हैं, जातिवाद करते हैं, कई बार जातिसूचक गालियां भी देते हैं।” उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से गोपाल मंडल को पार्टी से निष्कासित करने का आग्रह किया। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स