Bihar Government Cabinet Meeting: एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब पीने वालों की मौत पर मुआवजा देने से इनकार कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार के लिए नया विमान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार 12 सीटों वाले प्लेन में बैठकर अपनी आगे की यात्रा को पूरा करेंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2023 में अब जेट इंजन का 10 प्लस 2 सीटर विमान खरीदने की योजना पर मुहर लगा चुके हैं। वहीं इसके पहले नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुआवजा देने से इनकार कर दिया था। नीतीश कुमार ने कहा था कि जो शराब पिएगा वो मरेगा इसके लिए सरकार कोई मुआवजा नहीं देगी।

Nitish Kumar के फैसले पर BJP ने कसा तंज

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि वो सीएम बनने के सपनों को पूरा कर रहे हैं। बिहार सरकार ने राज्य में आने वाले वीवीआईपी के लिए एक जेट विमान और एक हेलिकॉप्टर की खरीद को इजाजत दे दी है। मंगलवार को हुई बैठक में बिहार सरकार ने जेट विमान और हेलिकॉप्टर की खरीदने के फैसले पर मुहर लगा दी है। अब इस विमान की खरीद में कितना खर्च आएगा इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

Nitish Cabinet की बैठक में 7 फैसलों पर लगी मुहर

इसके पहले मंगलवार (27 दिसंबर) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार की कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में नीतीश कुमार के 7 एजेंडों पर मुहर लगाई गई जिसमें जेट और हेलिकॉप्टर की खरीद का फैसला शामिल है। इसके अलावा इस बैठक में शिक्षा विभाग के दफ्तरों के लिए 1674 क्लर्क के पदों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में नीतीश सरकार ने शिक्षा विभाग के रीजनल सेंटर के बहाली की बात भी की है।

Bihar सरकार के पास नहीं हैं विमान, किराए पर लेकर चला रहे हैं काम

बता दें कि नीतीश सरकार जेट और हेलीकॉप्टर की खरीददारी करेगी और उसके लिए भी इस बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है। इस कमेटी में वित्त विभाग, उद्योग विभाग, कैबिनेट विभाग के अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। आपको बता दें कि मौजूदा समय बिहार सरकार के पास विमान सेवा नहीं है इस वजह से उन्हें किराए पर विमान मंगवाने पड़ते हैं।