बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य में सभी विधायकों को बंगला आवंटित किया जाएगा। राजधानी पटना के वीरचंद पटेल स्थित नवनिर्मित विधायक आवास परिसर में विधायकों आवास का उद्घाटन करने के बाद कुछ बंगलों की चाबियां भी विधायकों को सौंपी। उन्होंने बताया, “नियम बना दिया गया है कि कोई भी बिल्डिंग बनेगी तो वो अलग-अलग विधानसभा सीट के हिसाब से वहां के विधायकों को मिलेगी। एक-एक विधायक और विधान पार्षद के लिए पहले से ही उनके क्षेत्र के मुताबिक स्थान तय रहेगा और वही बिल्डिंग उनको मिलेगी।”

छठ पूजा से पहले विधायकों को आवास की सौगात देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को बताने की कोशिश की कि वे सबका ध्यान रखते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। सीएम नीतीश ने अधिकारियों को परिसर की साफ-सफाई और भवन का मेंटेनेंस का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परिसर में पौधारोपण कराएं और उसका रखरखाव ठीक ढंग से कराएं। साथ ही परिसर में सुरक्षा की हमेशा पुख्ता-व्यवस्था रखें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इन बंगलों का निर्माण कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ था। सीएम ने कहा, “बहुत बार निर्माण स्थल पर कार्य देखने गया और तेजी से निर्माण कराने का निर्देश दिया। पिछले साल भी हम देखकर गए थे। वर्ष 2019 में ही विधान परिषद की 55 बिल्डिंग का निर्माण हो चुका था, अभी 20 बिल्डिंग का निर्माण और होना है। यहां पर अभी सिर्फ 65 बिल्डिंग का निर्माण हुआ है, जबकि 243 का निर्माण होना है।”

सीएम ने कहा- छठ पर रेल सुविधाओं के लिए विभाग से बात हुई है

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आठ विधायकों रामवृक्ष सदा, इजहारूल हुसैन, ललित नारायण मंडल, शंभूनाथ यादव, रामबली सिंह यादव, रणविजय साहू, हरिशंकर यादव एवं अरुण सिंह को नवनिर्मित आवासों की सांकेतिक रूप से चाबी सौंपी। छठ महापर्व पर बिहार आ रहे लोगो के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर बिहार आने में किसी को दिक्कत नहीं हो इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से बात की गई है।

उन्होंने छठ पूजा के लिए गंगा नदी के विभिन्न घाटों का भी निरीक्षण किया। अफसरों से कहा कि वे इस बात का खास ख्याल रखें कि पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए।