बेंगलुरू में पेइंग गेस्ट आवास में बिहार की 24 वर्षीय युवती की चाकू घोंपकर हत्या के कुछ दिनों बाद पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभिषेक की पहचान पीड़िता के पीजी रूममेट के पूर्व प्रेमी के रूप में हुई है। वह बिहार का रहने वाला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे आगे की जांच के लिए बेंगलुरू लाया जा रहा है।

पीड़िता ने रूममेट और आरोपी के बीच झगड़े में हस्तक्षेप किया था

पुलिस ने पहले कोरमंगला में पीजी में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस पर ध्यान केंद्रित किया था। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने अपने रूममेट और आरोपी के बीच झगड़े में हस्तक्षेप किया था पीड़िता कृति कुमारी भी बिहार की रहने वाली थी और मार्च से पीजी में रह रही थी। पुलिस के अनुसार, वह एक प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग प्लेटफॉर्म पर बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के रूप में काम करती थी।

मंगलवार रात 11 बजे के बाद उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि अभिषेक पीजी में आता था और अपनी प्रेमिका से बहस करता था, और कृति कुमारी अक्सर बीच-बचाव करती थी। पुलिस ने यह भी बताया कि कृति कुमारी ने अपनी रूममेट से आरोपी के साथ रहना बंद करने और उसके साथ रहने के लिए कहा था।

उधर, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर कस्बे के सिंकरी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रेलवे क्रॉसिंग के पास 50 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया और कहा कि इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में मृतका का बेटा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की घटना मोदीनगर कस्बे के सिंकरी खुर्द गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार रात को हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राम कुमार जाटव (50) के रूप में हुई है।

इस घटना में उसका बेटा सौरभ (25) घायल हो गया। राम कुमार अपने गांव में दूध की डेयरी चलाते थे। हमलावर पिता-पुत्र की जोड़ी के रेलवे क्रॉसिंग पर आने का इंतजार कर रहे थे और जब वे वहां पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल की गति धीमी की, तो हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें तीन गोलियां राम कुमार के सिर में और एक सौरभ के हाथ में लगीं। पुलिस ने बताया कि सौरभ को इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।