Friday Holiday in Urdu Schools: बिहार के कई उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है और इसके बदले रविवार को स्कूलों में पढ़ाई हो रही है। इस मामले की जानकारी शिक्षा बिभाग को मिली तो वह हरकत में आ गया और संबंधित अधिकारियों से इस पर जवाब तलब किया है। वहीं, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दी जाने पर दूसरों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।

दानिश रिजवान ने कहा कि उन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने यह शिकायत की है कि रविवार को छुट्टी कर दीजिए। उन्होंने कहा, “अगर उनको लगता है कि बिहार में ऐसा हो रहा है तो ये सवाल जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं पूछते हैं। जम्मू-कश्मीर के सारे विद्यालयों और महाविद्यालयों में छुट्टी शुक्रवार को ही होती है। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में न्याय के साथ विकास हो रहा है।”

हम के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा मुख्य एजेंडा बच्चों को पढ़ाना है और बच्चे शुक्रवार को अगर नहीं आ पा रहे हैं तो हमारा मकसद यह नहीं कि बच्चे नहीं आ रहे हैं फिर भी स्कूल खुला रहेगा। बच्चे नहीं आ रहे हैं तो उस दिन की हमने छुट्टी दी और रविवार को क्लास ले रहे हैं। हफ्ते में 6 दिन पढ़ाई सुनिश्चित की गई है और बिहार में जो चल रहा है वही चलेगा।”

किशनगंज जिले के 37 स्कूलों में शुक्रवार को स्कूलों में रहती है छुट्टी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के किशनगंज जिले के 37 स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है और रविवार को स्कूलों को पढ़ाई के लिए खोला जा रहा है। इसमें जिले के सभी प्रखंडों के कोई न कोई स्कूल शामिल हैं। इस मामले को लेकर एक तरफ सियासत गरमाई हुई तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग भी तुरंत हरकत में आ गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पूरे मामले पर कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है और जहां-जहां ऐसे मामले आए हैं वहां के जिला शिक्षा अधिकारी जवाब मांगा गया है और उसकी समीक्षा की जाएगी। बता दें कि ऐसा ही मामला झारखंड में भी सामने आया था।