बिहार में चमकी बुखार और लू की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग निशाने पर है। ऐसे में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी सरकार अस्पतालों की हालत को लेकर नीतीश कुार की सरकार पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने ट्वीट में लिखा, ‘‘स्वास्थ्य विभाग अस्वस्थ है, मंत्री मस्त हैं।’’
जानें क्या लिखा राबड़ी देवी ने? पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘‘बिहार के सरकारी अस्पतालों की दयनीय स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग अस्वस्थ है। मंत्री मस्त है। भवन जर्जर है। उपकरण खराब है। दवा खरीद में घोटाला है। भ्रष्टाचार चरम पर है। स्वास्थ्य मंत्री निजी हॉस्पिटल का विज्ञापन कर रहे हैं। इन लोगों ने तो बेशर्मी को बेच दिया है।’’
Bihar News Today, 25 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
चमकी बुखार के चलते घिरी नीतीश सरकार: बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में चमकी बुखार कहर बरपा रहा है। इसकी वजह से अब तक करीब 150 बच्चों की मौत हो चुकी है। ऐसे में नीतीश सरकार को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, केंद्र और प्रदेश सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए काफी प्रयास किए हैं, लेकिन वह नाकाफी दिख रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट भी मांग चुका जवाब: बता दें कि बिहार में चमकी बुखार से लगातार हो रही मौतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। ऐसे में कोर्ट ने राज्य सरकार से अब तक किए गए इंतजाम को लेकर रिपोर्ट मांगी है, जो 7 दिन में सौंपनी है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार के साथ-साथ बिहार और यूपी सरकार को भी नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा था, ‘‘यह गंभीर चिंता का विषय है। यह ऐसे ही नहीं चल सकता। हमें जवाब चाहिए।’’