बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में अब तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
गोविंदपुरी थाने में तेजस्वी के FIR
साउथ दिल्ली के भाजपा उपाध्यक्ष के एस दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने में तेजस्वी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेता का आरोप है कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई और आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाली गई। भाजपा नेता के अनुसार इससे जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार वह इस मामले की जांच कर रही है। वहीं शिकायतकर्ता बीजेपी नेता केएस दुग्गल ने कहा है कि अगर इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे इस मामले में कोर्ट का भी रुख कर सकते हैं।
तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज, पीएम मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने का आरोप
वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि यह तानाशाही ही तो है। ये क्या मजाक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां डॉक्टर, पार्षद पर हमले और मारपीट की शिकायत तक दर्ज नहीं हो पाती है, वहां पर दूसरे राज्य के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। सौरभ भारद्वाज बीते कई दिनों से डॉक्टर और पार्षदों पर हमले का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि एक डॉक्टर को भाजपा विधायक ने पीटा था, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई।
महाराष्ट्र और यूपी में भी FIR दर्ज
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर तेजस्वी पर एफआईआर दर्ज की गई है। गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं- 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352, 353(2) के तहत तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं शाहजहांपुर जिला बीजेपी अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने पुलिस केस दर्ज कराया है। शाहजहांपुर के सदर बाजार पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 353(2) और 197(1)(A) के तहत तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।