Bihar Final Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा कराए गए वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण के बाद अब वोटर लिस्ट सामने आ गई। चुनाव आयोग ने अगस्त में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया था और आज उसकी फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी है। ऐसे में लोग आसानी से अपना नाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
अनुमान है कि अब अगले हफ्ते भर में चुनाव आयोग की टीम का बिहार दौरा होगा, जिसके बाद अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया जाएगा। अब जब चुनाव होगा, तो वहीं लोग वोट कर पाएंगे।
बिहार की नई वोटर लिस्ट से कितने नाम कटे?
इस मामले में चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी की है, इसके अनुसार एसआईआर के बाद अगस्त में पहली मसौदा सूची प्रकाशित की गई थी। उस समय से लेकर अब तक 21.53 लाख योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही 3.66 लाख ऐसे मतदाताओं को हटाया गया है, जो अयोग्य पाए गए थे। एक अगस्त 2025 को जारी मसौदा मतदाता सूची में कुल 7.24 करोड़ मतदाता दर्ज थे। अब 30 सितंबर 2025 को जारी अंतिम सूची में मतदाताओं की संख्या बढ़कर लगभग 7.42 करोड़ हो गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए जारी हो गई फाइनल वोटर लिस्ट
पटना में बढ़े सबसे ज्यादा वोटर्स
जानकारी के मुताबिक, राज्य पटना में वोटर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यहां करीब 1.6 लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। पटना जिला प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी दी है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज गहन पुनरीक्षण अभियान- 2025 के तहत किया गया, जिसकी पात्रता तिथि 01.07.2025 थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कही थी SIR रद्द करने की बात
अहम बात यह भी है कि एसआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर एसआईआर की प्रक्रिया में जरा सी भी गलती पाई गई तो वो पूरी प्रक्रिया को रद्द भी कर सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा था कि ये फैसला न केवल बिहार बल्कि पूरे देश पर लागू माना जाएगा।
यह भी पढ़ें: ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर पर चला बुलडोजर