Tej Pratap Yadav: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ बयान दिया है, जिसको लेकर एक बार फिर उनकी चर्चा होने लगी है। उन्होंने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तो डॉक्टरों का बुखार छुड़ा देता था।
एक कार्यक्रम दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने पिछले कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जब हम स्वास्थ्य मंत्री रहे तो एक-एक डॉक्टर सबका बुखार छुड़ा देते थे। उन्होंने कहा कि दवा से लेकर गांव में एंबुलेंस की व्यवस्था करना यह सब मेरे लिए पहली प्राथमिकता में शामिल था। तेज ने कहा कि अब हमको जंगल का राजा बनाया गया है, पर्यावरण विभाग मिला है। अब हमको पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगवाने है। उन्होंने कहा कि अब हमको जो जिम्मेदारी दी गई है। उस पर हम सभी लोगों को ईमानदारी से काम करना है।
केंद्र में बनेगी महागठबंधन की सरकार: तेज प्रताप
इस दौरान तेज प्रताप ने जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला तो वहीं महागठबंधन की सरकार बनने पर जनता का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि महान जनता की बदौलत बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है और हम सब पर बड़ी जिम्मेदीरी है।
बीजेपी पर हमलावर होते हुए तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो गया है। अब केंद्र में भी सफाया होगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में केंद्र में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।
तेज प्रताप ने श्याम रजक पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें, तेजप्रताप हमने अंदाज के लिए मशहूर हैं। हालांकि इससे पहले रविवार को श्याम रजक पर गंभीर आरोप लगाकर चर्चा में आ गए थे। तेज प्रताप यादव ने राजद महासचिव श्याम रजक पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। यह आरोप लगाते हुए वह पहले दिन के अधिवेशन को बीच में छोड़कर निकल गए थे। बाहर आकर उन्होंने श्याम रजक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास इस गाली गालौज का ऑडियो भी है। वहां से निकल कर उन्होंने ने उस ऑडियो को मीडिया में शेयर भी कर दिया।
इसके बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से श्याम रजक ने सोमवार को मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा था कि श्याम रजक और तेजप्रताप यादव के बीच जो हुआ वो एक गलतफहमी का हिस्सा था, उसे दूर कर लिया गया है।