बिहार विधानसभा चुनाव में अब 2 महीने का समय ही बाकी है। सभी दल चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ खत्म हो गई है। बिहार में बड़ी संख्या में युवा वोटर्स हैं और सभी दल उन्हें अपने पक्ष में करना चाहते हैं। इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें वो युवाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने आरजेडी को घेरा है।

कट्टे पर डिस्को कर रहे होते तेजस्वी अगर लालू की सरकार होती- मांझी

तेजस्वी के वायरल डांस का वीडियो पोस्ट करते हुए जीतनराम मांझी ने X पर लिखा, “बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है। जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों द्वारा उठा लिए जातें और मुख्यमंत्री निवास पर पर ‘कट्टे पर डिस्को’ कर रहे होतें। इसीलिए तो मैं बार-बार कहता हूं बिहार में NDA जरूरी है।”

वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव रील्स बना रहे लड़कों के साथ डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। तेजस्वी लड़कों के ग्रुप के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वो पहले डांस वाले स्टेप सीखते हैं और फिर उनके साथ डांस करते हैं। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

रील्स बना रहे लड़कों संग ठुमका लगाते दिखे तेजस्वी यादव, सीखे GenZ वाले डांस स्टेप, अब वीडियो हो रहा Viral

तेजस्वी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो अपनी पत्नी राजश्री के साथ रील बना रहे लड़के-लड़कियों संग सड़क किनारे कुर्सी पर बैठे और बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो जेपी गंगा पथ का बताया जा रहा है।

बिहारी युवा वोटर्स पर तेजस्वी की नजर

बता दें कि बिहार में तेजस्वी यादव अपने युवाओं से कनेक्ट को बढ़ा रहे हैं। 2025 जनवरी में एक मतदाता सूची जारी हुई थी, जिसमें 39 साल तक के युवा मतदाताओं की संख्या कुल चार करोड़ बताई जा रही है। यह कुल वोटर्स का 55 फ़ीसदी है और सभी चाहते हैं कि वह इन्हें लुभा सकें।