बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान कुछ हफ्तों में ही हो सकता है। इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आरजेडी से निष्कासित होने के बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल का गठन किया है। इस बीच तेज प्रताप यादव ने आरजेडी में वापसी को लेकर बड़ी बात कही है।
क्या आरजेडी में वापस जाएंगे तेज प्रताप?
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब हम आरजेडी में कभी नहीं जाना चाहेंगे। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम गीता और भगवान कृष्ण की कसम खाकर कहते हैं कि दोबारा आरजेडी में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझे बुलाएगा तो भी मैं आरजेडी में नहीं जाऊंगा।
तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि मेरे मां पिता मेरे लिए भगवान है और मैं सदैव उनकी तस्वीर अपने साथ रखता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी पॉलिटिक्स अलग है और माता-पिता का प्रेम अपनी जगह है।
लालू परिवार में कब थमेगी लड़ाई? रोहिणी आचार्य ने दे दिया एक और धमाकेदार बयान
महुआ से आरजेडी विधायक पर भड़के तेज प्रताप
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने रविवार को कहा था कि जो भी मेरी बहन, मां या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पागल हो गए हैं। तेज प्रताप यादव ने महुआ से आरजेडी विधायक पर भी निशाना साधा।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ विधायक पागल हो गए हैं और उन्हें नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां 9 महीने तक अपने बेटे को गर्भ में रखती है, इसलिए जो भी मां पर उंगली उठा रहे हैं, उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार और बिहार की नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मैं मांग करता हूं कि जो भी मां को गाली दे रहे हैं, इसलिए उन्हें जेल भेजा जाए। महुआ विधायक पर तेज प्रताप यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि वहां के विधायक ने जिस तरीके से बोला है, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। अगर उन्हें जेल नहीं भेजा जाता है तो मैं प्रदर्शन करूंगा।