बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है। इस बीच लालू परिवार में भी घमासान बचा हुआ है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने X से आरजेडी से जुड़े सभी हैंडल्स को अनफॉलो कर दिया है। इसी को लेकर पत्रकारों ने आरजेडी से निष्कासित तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा था। इसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो भी मेरी बहन, मां या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पागल हो गए हैं। तेज प्रताप यादव ने महुआ विधायक पर भी निशाना साधा।

महुआ से आरजेडी विधायक पर भड़के तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ विधायक पागल हो गए हैं और उन्हें नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां 9 महीने तक अपने बेटे को गर्भ में रखती है, इसलिए जो भी मां पर उंगली उठा रहे हैं, उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार और बिहार की नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मैं मांग करता हूं कि जो भी मां को गाली दे रहे हैं, इसलिए उन्हें जेल भेजा जाए।

महुआ विधायक पर तेज प्रताप यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि वहां के विधायक ने जिस तरीके से बोला है, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। अगर उन्हें जेल नहीं भेजा जाता है तो मैं प्रदर्शन करूंगा।

कल्याणपुर विधानसभा सीट, बिहार चुनाव 2025: पिछली बार करीबी मुकाबले में हारी थी बीजेपी, इस बार Kalyanpur सीट पर रहेगी लोगों की नजर

तेज प्रताप यादव महुआ से लड़ सकते हैं चुनाव

हालांकि तेज प्रताप यादव महुआ से विधायक का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में वह अपनी टीम की ओर से चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप ने अपनी टीम का कई दलों के साथ गठबंधन भी करवाया है। तेज प्रताप यादव कई बार अपने बयानों में साफ कर चुके हैं कि वह इस बार महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि 2020 में महुआ से विधायक मुकेश कुमार रोशन ने 62747 वोट हासिल किए थे। वहीं जदयू की आसमा परवीन 48,977 वोट हासिल कर पाई थी। आरजेडी की इस सीट पर 13000 से अधिक वोटों से जीत हुई थी। वहीं 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने तेज प्रताप यादव को महुआ से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत हासिल की थी। हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव को हसनपुर भेज दिया गया और वहां से वह विधायक है।