बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बीच बिहार से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एनडीए उम्मीदवार के लिए प्रचार करने जा रहे थे लेकिन उनका हेलीकॉप्टर आरजेडी की सभा में उतरने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लोग करने लगे हंगामा

यह वाकया भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था कि लोग वहां पर हंगामा मचाने लगे और आरजेडी का झंडा लहराने लगे। इसके बाद तुरंत हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर ली और दूसरी तरफ मुड़ गया। यह घटना रविवार यानी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुई।

भागलपुर में जनसभा करने पहुंचे थे खेसारी और सम्राट

दरअसल कहलगांव विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी रजनीश यादव के समर्थन में खेसारी लाल यादव जनसभा करने पहुंचे थे। ऐसे में वहां पर भारी भीड़ थी और हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बना था। वहीं दूसरी ओर बगल के गांव में ही जदयू प्रत्याशी शोभानंद मुकेश के लिए सम्राट चौधरी जनसभा करने आ रहे थे। माना जा रहा है कि पायलट ने भीड़ देखी होगी और सोचा होगा कि यही जदयू प्रत्याशी की सभा है। ऐसे में हेलीकॉप्टर वहां उतरने लगा।

‘कांग्रेस ने इस दलित नेता को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया…’, अमित शाह ने बोला बड़ा हमला

इसी हेलीकॉप्टर के पीछे खेसारी लाल यादव का भी हेलीकॉप्टर था। लेकिन वह अपना हेलीकॉप्टर तुरंत नहीं उतार सके। इसके बाद आरजेडी प्रत्याशी रजनीश यादव ने सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा जदयू की साजिश है ताकि खेसारी लाल का प्रचार ना हो पाए। हालांकि सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर दोबारा उड़ गया। उसके तुरंत बाद खेसारी लाल यादव का हेलीकॉप्टर उतरा और उन्होंने राजद उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।