बिहार विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बाकी है। इस बीच लालू परिवार में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालू यादव की बेटी और लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया हैंडल पर आरजेडी से जुड़े नेताओं को अनफॉलो कर दिया। माना जा रहा है कि रोहिणी आचार्य ने अपने X अकाउंट को राजनीति से पूरी तरह दूर रखने का फैसला किया है। आरजेडी सांसद और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव को लेकर तेज प्रताप यादव लगातार मुखर रहे हैं और विरोध करते रहे हैं।
माना जा रहा है कि रोहिणी आचार्य भी संजय यादव के कामों से खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई थी। इस बीच रोहिणी आचार्य ने एक और धमाकेदार बयान दिया है। रोहिणी आचार्य ने X पर एक पोस्ट में कहा है कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, केवल उनके माता-पिता का सम्मान ही उनके लिए सब कुछ है।
रोहिणी आचार्य ने क्या कहा?
रोहिणी आचार्य ने X पर पोस्ट में कहा, “मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों, पेड मीडिया एवं पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वालों के द्वारा फैलाए जा रहे तमाम अफवाह निराधार और मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा हैं। मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा न कभी रही थी , न है और ना ही आगे रहेगी , न मुझे खुद विधानसभा का प्रत्याशी बनना है , ना ही किसी को विधानसभा का प्रत्याशी बनवाना है।”
रोहिणी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा, “न राज्यसभा की सदस्य्ता की मेरी कोई आकांक्षा है, न ही परिवार के किसी भी सदस्य से मेरी किसी भी प्रकार की प्रतिद्वंदिता है और ना ही पार्टी या भविष्य में बनने वाली किसी भी सरकार में किसी पद की कोई लालसा है। मेरे लिए मेरा आत्म-सम्मान, मेरे माता-पिता के प्रति सम्मान, समर्पण, मेरे परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है।”
तेज प्रताप भी नाराज
आज ही तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो भी मेरी बहन, मां या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पागल हो गए हैं। तेज प्रताप यादव ने महुआ विधायक पर भी निशाना साधा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ विधायक पागल हो गए हैं और उन्हें नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां 9 महीने तक अपने बेटे को गर्भ में रखती है, इसलिए जो भी मां पर उंगली उठा रहे हैं, उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार और बिहार की नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मैं मांग करता हूं कि जो भी मां को गाली दे रहे हैं, इसलिए उन्हें जेल भेजा जाए।