चुनाव में दलों ने परिवारवाद पर ‘नरमी’ बरती। लगभग सभी दलों ने ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार मैदान में उतारे। कई जगहों पर मौजूदा विधायक के टिकट तक काट दिए गए। हालांकि कुछ सीटों पर वंशवाद को मजबूत टक्कर मिलने की उम्मीद है।
महागठबंधन के तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भाजपा ने सतीश कुमार को मैदान में उतारा है। इन्होंने साल 2010 में राबड़ी देवी को राघोपुर सीट पर चुनाव में हराया था, लेकिन पिछले दो बार से वह लगातार इसी सीट पर तेजस्वी से मात खा रहे हैं। भाजपा के टिकट पर तारापुर से चुनाव लड रहे पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के बेटे मौजूदा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ राजद ने अरूण कुमार शाह को चुनाव में उतारा है। वह पिछली बार भी जद (एकी) उम्मीदवार से हार गए थे।
वहीं नई पार्टी बनाकर महुआ सीट से चुनाव में उतरे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मुकाबला राजद से विधायक रहे मुकेश कुमार रोशन से होगा। इस सीट पर लोजपा ने संजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मुकाबला संघर्षपूर्ण कम है।
इमामगंज में साधारण दिख रहा मुकाबला
इमामगंज में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के परिवार की बहू दीपा कुमारी के खिलाफ राजद ने महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी को टिकट दिया है। इसी तरह मांझी की समधन और मौजूदा विधायक ज्योति देवी के खिलाफ भी राजद ने बाराचट्टी से युवा चेहरे तनुश्री कुमारी को मैदान में उतारा है, जो राजद के वरिष्ठ नेता नवल किशोर लाल की बेटी हैं। वहीं, मांझी के दामाद प्रफुल्ल मांझी को सिकंदराबाद से टिकट मिला है। उनके सामने राजद ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को उतारा है, जो पहले इमामगंज से चुनाव लड़ चुके हैं। इस सीट पर मुकाबला देखने को मिल सकता है।
तेजस्वी के गढ़ ‘राघोपुर’ में इस बार दिलचस्प मुकाबला, पहले भी हो चुका है उलटफेर
हम के टिकट पर टिकरी से चुनाव लड रहे जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार को खिलाफ राजद ने सरयु महतो के बेटे अजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं हम के टिकट पर अतरी से चुनाव लड रहे सांसद अरुण के भतीजा रोमित के खिलाफ राजद ने मौजूदा विधायक अजय यादव का टिकट काटकर उनकी भाभी वैजयंती देवी को टिकट दिया है। राजद के टिकट पर रघुनाथपुर से चुनाव लड़ रहे पूर्व ‘बाहुबली’ सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के खिलाफ जद(एकी) ने विकास कुमार को मैदान में उतारा है।
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा के खिलाफ भाकपा का कमजोर प्रत्याशी
शाहपुर से राजद के टिकट पर चुनाव लड रहे पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी के खिलाफ भाजपा ने राकेश रंजन को टिकट दिया है। सासाराम से चुनाव लड रही पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्रेहलता के खिलाफ राजद ने मौजूदा विधायक राजेश कुमार गुप्ता का टिकट काटकर सत्येद्र साहु को टिकट दिया है।
‘हमारे छोटे भाई नादान, याद दिला दूं परिवार से बड़ी जनता’, तेजस्वी पर भड़के तेज प्रताप
भाजपा के टिकट पर झंझारपुर से चुनाव लड रहे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा के खिलाफ भाकपा ने राम नारायण यादव को मैदान में उतारा है। वह चुनाव में बडे अंतर से हारते आ रहे हैं। भाजपा के टिकट पर जमुई से चुनाव लड रही पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह के खिलाफ राजद ने शमशाद आलम को चुनाव में उतारा है। जद(एकी) की टिकट पर नवीनगर से चुनाव लड रहे बाहुबली आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद के खिलाफ राजद ने आमोद कुमार सिंह को चुनाव में उतरा है।
