बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 66.91 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया। विधानसभा का चुनाव दो चरणों में मंगलवार को संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी।
आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 243 सीटों पर 66.91 फीसद मतदान हुआ, जिसमें 62.8 फीसद पुरुषों ने जबकि 71.6 फीसद महिलाओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में मतदान में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही और पुरुषों की अपेक्षा करीब 8.8 फीसद अधिक महिलाओं ने इन चुनाव में मतदान किया।
आयोग से प्राप्त अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में कुल 65.08 फीसद मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 69.04 और पुरुषों का फीसद 61.56 रहा। इसमें कहा गया है कि दूसरे चरण में मतदान फीसद बढ़कर 68.76 हो गया, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 74.03 और पुरुषों का फीसद 64.1 रहा। दोनों चरणों के कुल आंकड़े देखें तो महिलाओं का मतदान 71.6 फीसद रहा, जबकि पुरुषों का फीसद 62.8 रहा। राज्य के कुल 7,45,26,858 मतदाताओं में से 3,51,45,791 महिला और 3,93,79,366 पुरुष मतदाता थे। यह आंकड़ा सेवा मतदाताओं, ट्रांसजेंडर एवं पोस्टल बैलेट को शामिल किए बिना जारी किया गया है।
पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में ज्यादा हुए मतदान
निर्वाचन आयोग के अनुसार अधिकारिक अंतिम आंकड़े बाद में साझा किए जाएंगे। राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार पांडे ने बताया, ‘महिलाओं की बढ़ती भागीदारी लोकतंत्र के लिए उत्साहजनक है और यह राज्य की राजनीतिक राजनीतिक जागरूकता को दर्शाता है। पांडे का मानना है कि नीतीश कुमार की महिला सशक्तिकरण नीतियों और केंद्र सरकार की योजनाओं ने ग्रामीण महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया है।
बिहार चुनाव में जहां-जहां पीएम मोदी की रैलियां, वहां मतदान ज्यादा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में 121 सीटों के लिए छह नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई। मतगणना 14 नवंबर को होगी। पुरुषों की अपेक्षा करीब 8.8 फीसद अधिक महिलाओं ने चुनाव में मतदान किया। पहले चरण में कुल 65.08 फीसद मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं का फीसद 69.04 और पुरुषों का फीसद 61.56 रहा। दूसरे चरण में मतदान फीसद बढ़कर 68.76 हो गया, जिसमें महिलाओं का फीसद 74.03 और पुरुषों का फीसद 64.1 रहा।
