बिहार में महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने के बाद ये चर्चा होने लगी कि मुस्लिम समाज को सरकार में क्या मिलेगा? इन्हीं सब सवालों के बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के अलावा तीन और डिप्टी सीएम बनाने पर विचार किया जा रहा है।
इन जातियों से हो सकता डिप्टी सीएम
यूट्यूब चैनल DeKoder पर इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अल्लावरू से पूछा गया कि आपने ईबीसी कम्युनिटी से आने वाले मुकेश सहनी को डिप्टी से सीएम फेस घोषित कर दिया, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम और दलित समुदाय को क्या रिप्रेजेंटेशन दिया जाएगा? इसके जवाब में अल्लावरू ने कहा कि हां इस पर विचार किया जा रहा है और मुस्लिम, दलित और सामान्य जाति से कैबिनेट में रिप्रेजेंटेशन दिया जाएगा। चेहरा कौन होगा, इस पर अभी तक चर्चा नहीं हुई है, लेकिन रिप्रेजेंटेशन दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि आप डिप्टी सीएम चेहरे की बात कर रहे हैं? इसके जवाब में बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हां जनरल, मुस्लिम और दलित समुदाय में से भी डिप्टी सीएम बनाने पर विचार किया जाएगा।
महागठबंधन पर विरोधी लगा रहे थे आरोप
बता दें कि जब मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया गया था, उसके बाद से जन सुराज, बीजेपी और जदयू के नेताओं ने महागठबंधन पर मुस्लिम वर्ग की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। महागठबंधन के विरोधी दलों का कहना था कि इन्हें मुसलमान का वोट चाहिए लेकिन उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं देते हैं। इससे पहले भी कृष्णा अल्लावरू ने कह दिया है कि सरकार बनने पर कांग्रेस से डिप्टी सीएम बनेगा और एक मुस्लिम डिप्टी सीएम भी होगा।
टिकट बंटवारे के दौरान बिहार कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने कहा कि कृष्णा अल्लावरू बिहार कांग्रेस को कारपोरेट की तरह चला रहे हैं। कई नेताओं ने कृष्णा अल्लावरू पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया था। बता दें कि कृष्णा अल्लावरू लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के काफी करीब माने जाते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। 6 नवंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। महागठबंधन में सीट बंटवारा आखिरी समय में सुलझा।
