भोजपुरी गायक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं। खेसारी लाल यादव ने कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद रवि किशन, मनोज तिवारी और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर निशाना साधा था। खेसारी ने इन तीनों पर सांसद होकर कोई काम न करने का आरोप लगाया था। अब निरहुआ ने खेसारी लाल यादव को घेरा है।

विधायक होकर क्या कर लोगे?- निरहुआ

खेसारी लाल यादव ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, “जब खेसारी लाल यादव यह कह रहे हैं कि मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ ने कुछ नहीं किया तो जब यह लोग सांसद होकर कुछ नहीं कर पाए, तो आप विधायक होकर क्या कर लेंगे? आप इतना जो उड़ रहे हैं, इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं कि विधायक होकर धरती पलट देंगे, भाई आप क्या कर लोगे?”

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, “चाहे मनोज तिवारी हो, रवि किशन हो या फिर मैं जब हम लोग सांसद बने और जिम्मेदारी मिली तो जो हमारा काम होता है, उसको हमने बखूबी निभाया। आपको इसलिए यह सब नहीं दिखा, क्योंकि आप एक कुएं के मेंढक हैं।”

‘हर सर्वे में एक बात खुलकर सामने आ रही है…’, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर की ‘भविष्यवाणी’

निरहुआ का खेसारी पर बड़ा हमला

आखिरी में निरहुआ ने खेसारी लाल यादव पर सलमान खान के एक डायलॉग से करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इनको मैं सिर्फ एक ही जवाब देना चाहूंगा जो सलमान खान ने एक फिल्म में डायलॉग बोला था कि बाप को मत सिखाइए बेटा कैसे पैदा किया जाता है।

मनोज तिवारी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं तो वहीं रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं। इससे पहले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ से सांसद रह चुके हैं। तीनों ही नेता भाजपा के टिकट पर सांसद बने। वहीं खेसारी लाल यादव पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर लड़ रहे हैं। पहले उन्होंने कहा था कि वो अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे लेकिन बाद में उन्हें सिंबल मिला।