बिहार की प्रसिद्ध लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मंगलवार को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। मैथिली ठाकुर विधानसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं। दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उन्हें टिकट दे सकती है।

बिहार के विकास में योगदान देना चाहती हूं- मैथिली ठाकुर

मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि बिहार के विकास में योगदान देना चाहती हूं। बीजेपी में शामिल होने से पहले भी मैथिली ठाकुर ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा था कि मैं एनडीए के समर्थन में हूं और हमेशा से बीजेपी मेरी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा मेरी आत्मा बिहार से जुड़ी है और बिहार रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं और विकास में योगदान देना चाहती हूं।

मैथिली ठाकुर ने कहा कि मेरा उद्देश्य नहीं है कि मैं चुनाव ही लड़ूं। पार्टी जो आदेश देगी वह मैं करूंगी। बिहार की जनता फैसला करेगी कि कौन सरकार बनाएगा।

Bihar BJP First Candidate List: बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में किसे-किसे बनाया उम्मीदवार, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अलीनगर विधानसभा सीट दरभंगा जिले में पड़ती है, जहां से मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं। 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जीत हासिल की थी। हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल बारी सिद्दीकी की सीट बदल दी गई और यहां से एनडीए के सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी के मिश्रीलाल यादव ने जीत दर्ज की। इस बार यहां पर बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं।

विपक्ष हताश और निराश- दिलीप जायसवाल

सीट शेयरिंग पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “विपक्ष हताश और निराश है। वे मीडिया के सामने कुछ न कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं। मतदाताओं ने भारी बहुमत से एनडीए सरकार बनाने का मन बना लिया है। राजद-कांग्रेस के 6 दर्जन से ज़्यादा विधायक भाजपा में शामिल होंगे। आगे-आगे देखेंगे क्या? विपक्ष हर जगह धराशायी हो रहा है; उसका टायर पंक्चर हो गया है।”