एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने जेडीयू प्रमुख व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बीच दरार की बात खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि मुझे एनडीए के चेहरे के रूप में नीतीश कुमार से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैं भाजपा द्वारा चुने गए किसी भी टॉम, डिक या हैरी के साथ खुश हूं।’ राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं और चिराग पासवान द्वारा नीतीश की सार्वजनिक आलोचना को माना जा रहा था कि एलजेपी, जेडीयू प्रमुख के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से खुश नहीं है।

चिराग ने एनडीटीवी से कहा कि एनडीए सहयोगियों को एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम पर सहमत होने की जरुरत है। इसमें उनका ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ अभियान शामिल है। चिराग ने ये भी कहा कि वो नीतीश कुमार के उन वादों पर काम करने को तैयार नहीं जो उन्होंने साल 2015 के चुनाव से पहले घोषित किए थे। इधर चिराग पासवान के ताजा बयान से माना जा रहा है कि उन्होंने चुनाव अकेले लड़ने के ख्याल को पीछे छोड़ दिया है और पार्टी भाजपा के साथ भी अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहती है।

Bihar Election 2020 Live Updates

दूसरी तरफ पासवान ने 16 सितंबर को पार्टी के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। लोजपा के सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी की बिहार इकाई के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा कि उसे 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। राज्य से लोकसभा में लोजपा के छह सदस्य हैं और राज्यसभा में एक सदस्य इसके संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान हैं। पार्टी को यह भी उम्मीद है कि एनडीए के दो प्रमुख दलों जेडीयू और भाजपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक के समय तक स्पष्टता आ जाएगी।

इस बीच नीतीश कुमार से राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजग के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी भुपेंद्र यादव तथा प्रदेश पार्टी अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ नड्डा ने कुमार से 1, अणे मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।