बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव के ऐलान होते ही महागठबंधन और एनडीए में सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इसी बीच ऐसी जानकारी मिल रही है कि पिछले चुनाव में बड़ा उलटफेर करने वाली पार्टी AIMIM इस बार नए समीकरण को लेकर सियासी जाल बुन रही है। बताया जा रहा है कि लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव की नई नवेली पार्टी के साथ गठबंधन करने को लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी संपर्क कर रहे हैं।

साल 2020 के चुनाव में 5 सीटें जीत कर बड़ा उलटफेर करने वाले ओवैसी इस बार नया समीकरण बनाने को लेकर तैयारी में हैं। एबीपी न्यूज के अनुसार तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के साथ ओवैसी गठबंधन करना चाह रहे हैं। इसके साथ ही ओवैसी की रणनीति है कि वो तेज प्रताप के साथ-साथ मायावती की बहुजन समाज पार्टी को भी गठबंधन में शामिल करें।

100 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकतें है ओवैसी

राज्य में दो बड़े गठबंधनों पर हर किसी की नजर हैं। ऐसे में ओवैसी के इस दाव को लेकर हर किसी की निगाह इस तीसरे मोर्चे पर भी बन रही है। सूत्रों की मानें तो ओवैसी आगामी दो से तीन दिनों में 100 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं।

पिछले काफी समय से ओवैसी इस चाह में थे कि उनकी पार्टी को भी महागठबंधन में जगह मिल जाए, लेकिन तेजस्वी ने उनकी मांग को पूरी तरह से खारिज कर दिया। दरअसल पिछले चुनाव में 5 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली ओवैसी की पार्टी ने इस चुनाव में 6 सीटें महागठबंधन से मांगी थी। लेकिन तेजस्वी ने उनकी मांग को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

बिहार के तीसरे सीएम बिनोदानंद झा, एक प्लेट जहर मिली मछली और कामराज प्लान ने छीन ली कुर्सी

2020 में हुए चुनाव में AIMIM ने सीमांचल की पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी के टिकट पर जोकीहाट से शाहनवाज, बहादुरगंज से मोहम्मद अंजार नईमी, किशनगंज से इजहारुल हुसैन, कोचाधमन से मुहम्मद असफी और बैसी से सैयद रुकुद्दीन अहमद ने जीत दर्ज की थी। हालांकि 5 में से 4 विधायक कुछ समय बाद ओवैसी का साथ छोड़ तेजस्वी का दामन थाम लिए थे।

राजद से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल का गठन किया है। जिसके बाद उन्होंने ऐलान भी किया कि वो कई दलों के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाकर चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। मौजूद समय में वो हसनपुर से विधायक हैं लेकिन वो आगामी चुनाव में महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।