Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव के गर्म माहौल में लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव को गृह मंत्रालय ने वाई प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। इस पर अब तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मेरी जान को खतरा है।

मीडिया से बातचीत में जेजेडी प्रमुख ने कहा, “मेरी भी पार्टी का कई जगह पर प्रोग्राम लगा हुआ है। उसी में हम जा रहे हैं। हमारे पक्ष में बहुत ही जबरदस्त माहौल है। मेरी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई हैं क्योंकि मेरे ऊपर खतरा है। लोग मेरी हत्या भी करवा देंगे। बहुत से दुश्मन हैं। तेजस्वी का जन्मदिन है तो उनको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, उनका उज्ज्वल भविष्य हो और वो बहुत आगे बढ़ें। उन्हें मेरा आशीर्वाद है।”

तेज प्रताप यादव को मिली सिक्योरिटी

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच वाई+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। वाई प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी में सीआरपीएफ के कुल 11 कमांडो की टीम होती है। इनमें से पांच कमांडो ‘स्टैटिक ड्यूटी’ पर यानी तेज प्रताप के घर और उसके आसपास तैनात रहेंगे। बाकी छह ‘पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर’ (PSO) होंगे, जो तीन शिफ्टों में लगातार उनकी सुरक्षा संभालेंगे। इस व्यवस्था के तहत तेज प्रताप की हर आवाजाही पर सीआरपीएफ के प्रशिक्षित जवान मौजूद रहेंगे और उनका काफिला भी अब ज्यादा सिक्योरिटी व्यवस्था के साथ चलेगा।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने दी ‘Y Plus’ सिक्योरिटी, दो बार हुई थी BJP सांसद से मुलाकात

हाल ही में जन शक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना करने वाले तेज प्रताप बिहार चुनाव में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उनकी पार्टी ने 40 से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं और वह खुद महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से वह राज्य भर में कई चुनावी रैलियां कर रहे हैं। सुरक्षा बढ़ाने के फैसले ने पटना के राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, जहां इस कदम के समय और चल रहे चुनाव प्रचार पर इसके प्रभाव को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा में यह बढ़ोतरी पूरी तरह से प्रोटोकॉल और खुफिया एजेंसियों की सिफारिशों पर आधारित है।