बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राज्य में सियासी जंग की शुरुआत हो गई। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर 6 नवंबर को जबकि शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार इस बार परिवर्तन के लिए वोट करेगा और हर बिहारी मुख्यमंत्री होगा।

बिहार चुनाव की तारीखों पर तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें गिड़गिड़ाने वाला मुख्यमंत्री नहीं, शेर की तरह दहाड़ने वाला मुख्यमंत्री चाहिए। आज से एक उत्सव शुरू हो रहा है। तेजस्वी के साथ इस बार हर बिहारी मुख्यमंत्री होगा, वो मुख्यमंत्री होगा बदलाव लाने वाला।”

हमें गिड़गिड़ाने वाला नहीं, शेर की तरह दहाड़ने वाला मुख्यमंत्री चाहिए- तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने आगे कहा, “14 नवंबर की तारीख इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। बिहार की जनता बदलाव चाहती है। वो इस बार महागठबंधन की सरकार चाहती है। 20 साल तक उन्होंने राज्य को अपराध, भ्रष्टाचार, नौकरशाही, अत्याचार और घोटाले दिए। बिहार की जनता अब इन सबसे तंग आ चुकी है। मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं। हमें गिड़गिड़ाने वाला मुख्यमंत्री नहीं, शेर की तरह दहाड़ने वाला मुख्यमंत्री चाहिए। कोई ऐसा जो बिहार की जनता के अधिकारों के लिए लड़ सके और उन्हें न्याय दिला सके।”

पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव: जानिए आपकी सीट पर कब डाले जाएंगे वोट

‘तेजस्वी आएंगे तो सबको रोज़गार देंगे’

बिहार में नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा, “महागठबंधन सरकार बनाएगा, जब तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे तो बिहार का कोई भी घर ऐसा नहीं होगा जहां बेरोज़गार युवा न हों। जब तेजस्वी आएंगे तो सबको रोज़गार देंगे। बिहार से बेरोज़गारी जड़ से मिटा दी जाएगी। आज से एक उत्सव शुरू हो रहा है, तेजस्वी के साथ, हर बिहारी इस बार सीएम होंगे, वे सीएम होंगे – चेंज मेकर।”

इससे पहले आरजेडी नेता ने ‘एक्स’ पर लिखा था, “मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025 को याद रखिए। यह तारीख बिहार के उज्जवल भविष्य, परिवर्तन, विकास और उत्थान की स्वर्णिम शुरुआत के रूप में अंकित होगी।” उन्होंने कहा, ‘‘परिवर्तन का बिगुल बज चुका है। अब हर बिहारी को पूरे समर्पण और ऊर्जा के साथ एकजुट होकर महागठबंधन की सरकार बनानी है।’’ पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि युवा बेरोजगारी खत्म करने के लिए वोट करेंगे, और ‘‘सबके सहयोग से हम एक बेहतर, विकसित और नया बिहार बनाएंगे।’’ उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, परीक्षा पत्र लीक, घोटालों और कमजोर बुनियादी ढांचे के आरोप लगाए।

पढ़ें- बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आया पहला ओपिनियन पोल