बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एक ताजा ओपिनियन पोल में राज्य में किसकी सरकार बन सकती है और मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर कौन सा नेता राज्य में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, इस बारे में लोगों की राय सामने आई है।
C Voter के द्वारा किए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रख सकता है और उसे 40% वोट मिल सकते हैं।
ओपिनियन पोल के मुताबिक, आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन के सरकार बनाने की संभावना 38.3 प्रतिशत है जबकि बिहार में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी 13.3% वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रह सकती है।
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव
तेजस्वी यादव सबसे आगे
C Voter के ओपिनियन पोल ने बताया है कि मुख्यमंत्री के रूप में बिहार के लोगों ने किस नेता को सबसे ज्यादा पसंद किया है। इसमें विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं। तेजस्वी यादव को 36.20 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पसंद किया है तो प्रशांत किशोर 23.20 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में काफी पीछे रह गए हैं और उन्हें सिर्फ 15.90% लोग ही बिहार का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मुख्यमंत्री के चेहरे पर पसंद करने वालों का आंकड़ा 8.80% है।
समस्याओं को कौन हल करेगा?
C Voter के ओपिनियन पोल में जब लोगों से यह पूछा गया कि बिहार की समस्याओं को कौन हल कर सकता है तो 36.5% लोगों ने महागठबंधन जबकि 34.3% लोगों ने एनडीए के पक्ष में भरोसा जताया। 12.8% ने जन सुराज पार्टी के पक्ष में अपनी राय दी।
बिहार में लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन लेकिन आरजेडी वाले नहीं… तो फिर ये कौन हैं?
बिहार में 9.4% लोग ऐसे भी हैं जो यह मानते हैं कि कोई भी राजनीतिक दल या गठबंधन बिहार की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इन सीटों पर 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती के साथ ही साफ हो जाएगा कि बिहार के लोगों ने किसे जनादेश दिया है।
वादा पूरा भी हो पाएगा? बिहार में तेजस्वी के सरकारी नौकरी देने के ऐलान का विश्लेषण