नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में टिकट बंटवारे को लेकर जद्दोजहद जारी है। सत्तारूढ़ एनडीए और महागठबंधन सीट बंटवारे को लेकर अपने मतभेदों को सुलझाने में जुटे हैं। इस बीच बीजेपी नेता और बिहार चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर यूपी से भी ज्यादा अच्छा काम बिहार में हुआ है।

न्यूज चैनल आजतक के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘बिहार में पहले से जीविका दीदी का कार्यक्रम चल रहा है। मेरे पास भी ये मंत्रालय उत्तर प्रदेश के अंदर है और मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि बिहार ने हमसे बहुत अच्छा काम महिलाओं के लिए किया है।

पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन एक नहीं था- नीतीश कुमार

वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा, “जब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो इस प्रकार के मुद्दे उठाने का वह काम कर रहे हैं जिनका जनता की नजर में कोई महत्व नहीं है। आप पटना के किसी ग्रामीण क्षेत्र में चले जाइए, आप देखेंगे कि 100 में से 60 हमारा है, 40 प्रतिशत वोट में बंटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है क्योंकि सबका साथ, सबका विकास हम कर रहे हैं।” पिछले चुनाव की बात पर केशव ने कहा, “पिछले चुनाव में और आज के चुनाव में बहुत अंतर है। पिछले चुनाव में हमारा एनडीए गठबंधन आपस में एक नहीं था, जो वोट पिछली बार किसी वजह से कहीं और चला गया था इस बार जब वो जुड़ेगा तो हम रिकॉर्ड वोट और रिकॉर्ड सीटों से जीतेंगे।

पढ़ें- बीजेपी कार्यकर्ताओं से क्या बोले पीएम मोदी?

यूपी के डिप्टी सीएम बोले- मोहन यादव को यादवों का नेता क्यों नहीं मानेंगे?

यादव और मुस्लिम मतदाताओं के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अब बिहार और यूपी में यादव बड़ी संख्या में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर रहे हैं। आप अगर लालू यादव, तेजस्वी यादव या अखिलेश यादव को यादवों का नेता मानेंगे तो मोहन यादव को क्यों नहीं मानेंगे वो भी तो मध्य प्रदेश के इतने विशाल राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी जातिवाद की राजनीति नहीं करती लेकिन जहां पर जिसे जितना सम्मान दिया जाना चाहिए वो देती है।

वहीं महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव द्वारा हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दिए जाने के वादे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, बिहार के नौजवान तेजस्वी यादव की बात पर कभी भरोसा नहीं कर सकते हैं। ये नौकरी के बदले उनसे जमीन लिखवा लेते हैं अगर किसी को गलती से नौकरी दे देंगे तो अपनी जमीन मत लिख देना क्योंकि ये घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी लोग हैं।

महिलाओं को रोजगार पर क्या बोले बीजेपी नेता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के जीविका स्वयं सहायता समूहों से संबंधित 21 लाख महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये की राशि जारी करने पर केशव मौर्य ने कहा, “हमारी ये योजना जनता को खुश करने, वोट लेने के लिए नहीं है। यह योजना महिलाओं को आगे बढ़ाने, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए है। अभी तो 10 हजार दिए हैं अगर वो अपना काम अच्छे से करेंगी तो आगे 50 हजार फिर 2 लाख तक देंगे। ये तो हम खुलेआम कह रहे। ये तो शुरुआत है जिसमें उन्हें कोई कारोबार करने का अवसर दिया जा रहा है।”

पढ़ें- महागठबंधन से नाराज ओवैसी ने आजाद और मौर्य के साथ किया गठबंधन