बिहार चुनाव के दोपहर दो बजे तक के नतीजों में एनडीए को 128 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। वहीं 104 सीटों पर महागठबंधन आगे है। खास बात ये है कि अभी तक के नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है। हालांकि अभी मतगणना जारी है। ऐसे में नीतीश कुमार की सीएम पद पर वापसी अब भाजपा पर निर्भर दिखाई दे रही है। अभी तक के नतीजे देखकर लग रहा है कि नीतीश कुमार को जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा है।

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ‘इन चुनावों में पीएम मोदी की इमेज ने हमें बढ़त दिलायी है। हम शाम तक सरकार गठन और नेतृत्व को लेकर कोई फैसला कर लिया जााएगा।’ कैलाश विजयवर्गीय के बयान को देखकर लग रहा है कि भाजपा सीएम पद के लिए नए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा कर सकती हैं। माना जा रहा है कि चिराग पासवान के अलग चुनाव लड़ने का भी नीतीश कुमार को नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा कोरोना के चलते भी नीतीश कुमार को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी है।

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अभी तक के रुझानों पर कहा है कि हम नतीजों का आकलन करेंगे। जब पीएम, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश को चेहरा घोषित किया है तो ऐसे में अब सीएम के चेहरे पर कोई सवाल ही नहीं उठता। हम फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और ब्रांड मोदी और भाजपा एक हैं।

अभी तक सामने आए रुझानों को देखकर लग रहा है कि मोदी लहर का जादू अभी भी बाकी है और साथ ही भाजपा ने एक बार फिर अपनी संगठनात्मक ताकत का नमूना पेश किया है।