झामुमो नेता और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए संकेत दिए कि बिहार चुनाव में झामुमो राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात रिम्स निदेशक के केली बंगले में हुई, जहां इन दिनों लालू यादव का इलाज चल रहा है। दोनों नेताओं की मुलाकात डेढ़ घंटे तक चली।

लालू यादव से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने लालू यादव से उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कोई राजनैतिक मुलाकात नहीं थी। बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक मंच पर चर्चा होगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बिहार चुनाव में झामुमो, राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के प्रारूप पर चर्चा भी हुई।

जब पत्रकारों ने पूछा कि झामुमो बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है? इसके जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी इस पर चर्चा होनी बाकी है और राजनीतिक प्लेटफॉर्म पर चर्चा के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।

हेमंत सोरेन और लालू यादव के बीच बिहार चुनाव के साथ ही झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें कि झारखंड में राजद ने भी झामुमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। झारखंड सरकार में राजद के कोटे से सत्यानंद भोक्ता मंत्री भी हैं।

बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहले वह रिम्स के पेइंग गेस्ट वार्ड में भर्ती थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है। लालू यादव वहीं से ही बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।