Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आरसीपी सिंह की बयानबाजी पर अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के जिलाध्यक्ष ने आरसीपी सिंह को सुपौल ना आने की धमकी दी है। जदयू नेता ने कहा है कि अगर आरसीपी सुपौल में घुसते हैं तो उसका अंजाम बुरा होगा।

सुपौल के सदर बाजार में शुक्रवार (19 अगस्त 2022) को जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, “अगर आरसीपी सिंह सुपौल आने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ अच्छा नहीं होगा। बैठक में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की नीतीश के खिलाफ की जा रही बयानबाजी का खुलकर विरोध किया।

सुपौल आने पर अंजाम भुगतना होगा: राजेंद्र यादव ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सुपौल की धरती बिजेंद्र यादव की धरती है। यहां की जनता का प्यार मंत्री बिजेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति है। अगर आरसीपी सिंह सुपौल आते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भी भुगतना होगा।” उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने आरसीपी सिंह को फर्श से अर्श तक पहुंचाया। पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। वो धोखा देकर केंद्रीय मंत्री बन गए। आज उन्हीं के प्रति गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ आरसीपी सिंह को सुपौल में न आने की सलाह दी। वहीं, इस बैठक में उन पर पार्टी के नेताओं ने धोखा देने का भी आरोप लगाया। रामचंद्र प्रसाद सिंह की गलत बयानबाजी को लेकर एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है। शुक्रवार को बिहार के 38 जिले में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक हुई।

नीतीश सात जन्मों में भी पीएम नहीं बन सकते: जेडीयू से इस्तीफा देने वाले आरसीपी सिंह बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। नीतीश के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने हाल ही में कहा था, “नीतीश कुमार सात जन्मों में भी पीएम नहीं बन सकते हैं। कहां से 273 सीटें लाएंगे? हर राज्य में तीन-तीन विपक्ष हैं और कौन इनके नाम पर तैयार होगा?” अपने ऊपर लगे पार्टी को तोड़ने के आरोपों पर आरसीपी सिंह ने कहा, “ये पूरी तरह से झूठ है, बेबुनियाद है और अनर्गल है। जब मैं था तब ये बोलने की हिम्मत नहीं थी। मुझसे आंख में आंख मिलाकर बोलने की हिम्मत थी क्या? मैं इन सब फालतू कामों में नहीं रहता था।”