बिहार की सियासत में शुक्रवार (22 अप्रैल 2022) को एक नया रंग देखने को मिला। 5 साल बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार ने शामिल होकर सबको चौंका दिया। लालू यादव को बेल मिलने के बाद सीएम नीतीश के इफ्तार में शामिल होने से बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर इफ्तार की दावत में शिरकत की। इस अवसर पर तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। पार्टी राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई। खास बात है कि सीएम नीतीश अपने आवास के पिछले गेट से पैदल ही वहां पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास और राबड़ी देवी के आवास के बीच की दूरी करीब 20 मीटर है। इस दौरान उन्होंने सिर पर टोपी भी पहन रखी थी।
आरजेडी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश कुमार- तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की तरफ से आयोजित इफ्तार में NDA के मुकेश सहनी और चिराग पासवान को भी न्योता दिया गया था। तेज प्रताप यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था। यह निमंत्रण पत्र उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इफ्तार पार्टी दी थी। हालांकि, इसमें विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे। लेकिन पटना में आरजेडी की इस इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद राजनीतिक दलों ने इसके अलग-अलग मायने निकालने शुरू कर दिए हैं।
राबड़ी देवी के घर इफ़्तार दावत में शिरकत करने के बाद बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने और सुशील मोदी जी ने इफ़्तार दिया था, वहां भी नीतीश कुमार आए थे। यहां तेजस्वी यादव ने इफ़्तार दिया है। हमें भी बुलाया गया था, हम आ गए। इसमें कोई राजनीतिक मामला निकालने की जरूरत नहीं है।
‘कभी टोपी पहननी पड़ेगी, कभी तिलक लगाना पड़ेगा’- 6 अगस्त 2013 को बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में मोदी लहर पर बोलते हुए कहा था कि आज हवा की बात होती है, ये कुदरत की हवा है, लेकिन वो ब्लोअर की हवा है। उन्होंने कहा था कि भारत जैसे देश को आगे ले जाने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा, कभी टोपी भी पहननी पड़ेगी, कभी तिलक भी लगाना पड़ेगा। नीतीश कुमार के इस बयान को उस घटना से जोड़कर देखा गया था, जब 2011 में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान टोपी पहनने से इनकार कर दिया था।