Bihar Chunav Results: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उन्हें अभी तक एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है। जनसुराज अभी तक शून्य सीट पर ही है।

प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव से दो ढाई साल पहले ही जमीन पर उतरकर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पूरे बिहार में पदयात्रा की थी। जनसुराज पार्टी को बड़ा फायदा मिलने का दावा किया जा रहा था लेकिन अब जब काउंटिंग के दिन शुरुआती रुझान आ रहे हैं, तो जनसुराज कहीं दिख ही नहीं रही है।

Bihar Chunav Result LIVE | Danapur Elections Result LIVE

तेजस्वी यादव ने बना ली बड़ी बढ़त

प्रशांत किशोर ने चुनाव से काफी पहले ये संकेत दिए थे कि वे भी चुनाव लड़ेंगे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर सीट से लड़ेंगे। हालांकि जब चुनाव के लिए नामांकन का वक्त आया, तो उन्होंने कह दिया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसे जनसुराज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था। आज जब वोटिंग के बाद वोटों की गिनती हो रही है, तो राघोपुर सीट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और आगे चल रहे हैं।

Bihar Elections Results LIVE | Bihar Elections Results ECI LIVE

जनसुराज ने सभी सीटों पर लड़ा था चुनाव

बता दें कि बिहार चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि,कई सीटों पर उनके प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए थे, जिसके चलते जनसुराज की काफी फजीहत हुई थी। खास बात यह है कि एग्जिट पोल्स में भी जनसुराज की पार्टी कोई कमाल करती नहीं दिख रही थी। अब रुझान कुछ वैसा ही संकेत दे रहे थे।

अभी तक क्या है स्थिति?

बिहार चुनाव के लिए अभी तक की काउंटिंग में एनडीए 160 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 77 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसके अलावा अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाता दिख रहा है। अभी तक के रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि राज्य में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन सकती है।

‘टाइगर अभी जिंदा है…’, पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर नीतीश के समर्थन में लगे पोस्टर; आया आरजेडी का बयान