Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। इस बार बिहार चुनाव में जीते 243 विधायकों में से 53 प्रतिशत यानी 130 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसको लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर और ‘बिहार इलेक्शन वॉच’ के विश्लेषण में इसको लेकर एक विस्तृत जानकारी शेयर कर दी है।
चुनाव नतीजों के बाद इन दोनों सस्थानों ने विधानसभा चुनाव के 243 विजेता उम्मीदवारों के शपथ-पत्रों का विश्लेषण किया है। एडीआर के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनाव में 241 में से 163 यानी 68 प्रतिशत विधायकों ने आपराधिक मामले घोषित किए थे।\
19 विधायकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 102 (42 प्रतिशत) विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 2020 में यह संख्या 123 (51 प्रतिशत) थी। छह के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं, जबकि 19 विधायकों पर हत्या के प्रयास से जुड़े मामले हैं।
सबसे ज्यादा आपराधिक केस वाले विधायक किसके?
विश्लेषण के अनुसार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के नौ मामले भी विजेताओं ने अपने हलफनामों में घोषित किए हैं। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 89 विजेताओं में 43 (48 प्रतिशत), जनता दल (यूनाइटेड) के 85 में 23 (27 प्रतिशत), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 25 में 14 (56 प्रतिशत), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 19 में 10 (53 प्रतिशत), कांग्रेस के छह में तीन (50 प्रतिशत), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पांच में चार (80 प्रतिशत) है।
दिल्ली विस्फोट: पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर कसा शिकंजा, दर्ज की 2 एफआईआर
इसके अलावा एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के चार में एक (25 प्रतिशत), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के दो में एक (50 प्रतिशत), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एकमात्र विजेता, इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी (आईआईपी) के एक विजेता और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक विजेता ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
90 प्रतिशत विधायक करोड़पति
रिपोर्ट के अनुसार 90 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं और उनकी औसत घोषित संपत्ति 9.02 करोड़ रुपये है। शिक्षा के स्तर पर, 35 प्रतिशत विजेताओं ने अपनी योग्यता पांचवीं से बारहवीं तक बताई, जबकि 60 प्रतिशत स्नातक या इससे अधिक शिक्षित हैं। पांच विजेताओं ने डिप्लोमा और सात ने स्वयं को साक्षर बताया है।
कितनी युवा होगी नई विधानसभा
आयु वर्ग के अनुसार 25 से 40 वर्ष आयु के 38 विजेता (16 प्रतिशत), 41 से 60 आयु के 143 विजेता (59 प्रतिशत), 61 से 80 आयु के 62 विजेता (26 प्रतिशत) हैं। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा में इस बार केवल 29 (12 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार विजयी हुई हैं, जबकि पिछले विधानसभा में यह संख्या 11 प्रतिशत थी।
हाई कोर्ट ने अखबार के संपादक को सुनाई छह महीने जेल की सजा, पुलिस अधिकारी के खिलाफ छापा था लेख
