बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक दिग्गजों के सामने गणितज्ञ, शिक्षाविद, आईपीएस, डाक्टर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय प्रबंध संस्थान से उतीर्ण पेशेवर भी चुनावी समर में उतरे हैं। बेरोजगारी, पलायन और सबसे कम प्रति व्यक्ति आय की वजह से समस्याओं से जूझ रहे बिहार के विकास के लिए तमाम पेशेवर सियासी समीकरण कैसे साधेंगे, इसका सभी को इंतजार होगा।

प्रदेश के प्रख्यात गणितज्ञ और नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा, राजनीति में कदम रखने के बाद पहली बार जन सुराज पार्टी से कुम्हरार विधानसभा सीट से उम्मीदवार के तौर चुनाव मैदान में हैं। गणित की करीब 70 किताबें लिखने और आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्रों के भविष्य सुधारने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रो सिन्हा की चाहत, बिहार में बदलाव से युवाओं को भविष्य संवारने की है। बकौल प्रो सिन्हा, रोजगार की संभावनाएं कम होने की वजह से हर साल प्रदेश के हजारों युवाओं को दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है।

पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे भी मैदान में

कानून व्यवस्था पर लगातार पैनी निगाह रखने वाले वरिष्ठ आइपीएस (पूर्व पुलिस महानिरीक्षक) शिवदीप लांडे अपने कार्यकाल के अनुभवों के आधार पर प्रदेश के विकास को नई दिशा देने की ख्वाहिश के साथ चुनावी समर में उतरे हैं। पार्टी का पंजीकरण नहीं होने की वजह से जमालपुर और अररिया विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे की कोशिश प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित करने के लिए कुछ करने की है ताकि उन्हें दूसरे राज्यों का रुख करने की जरूरत न हो।

कांग्रेस से शशांत शेखर आजमा रहे किस्मत

पटना साहिब से महागठबंधन(कांग्रेस) उम्मीदवार शशांत शेखर ने आइआइटी, दिल्ली से शिक्षा प्राप्त करने के बाद भारतीय प्रबंध संस्थान(कोलकाता)से प्रबंधन का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भी अनुभव हासिल किए। लेकिन, प्रदेश के युवाओं की स्थिति को देखते हुए स्टार्ट अप शुरू करने के बाद सियासी जमीन तलाश रहे हैं।

बीजेपी ने पूर्व IPS आनंद मिश्रा को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने असम कैडर के पूर्व आइपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने पिछले साल अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद राजनीति में कदम रखा था। जन सुराज पार्टी ने हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस जेपी सिंह को छपरा, पूर्व आइपीएस आरके मिश्रा को दरभंगा से अपना उम्मीदवार बनाया है। लोक गायिका मैथिली ठाकुर, अलीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी के नाम की घोषणा बिगाड़ सकती है NDA का जातिगत समीकरण