Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई व महागठबंधन में मुख्यमंत्री फेस घोषित हुए तेजस्वी यादव आमने-सामने आए। अब सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक यूट्यूबर तेज प्रताप यादव का इंटरव्यू ले रहे थे। तेज प्रताप उस समय एयरपोर्ट पर एक दुकान में बंडी खरीद रहे थे। जब यूट्यूबर ने मजाक में कहा कि ‘हमको गिफ्ट की जरूरत नहीं है तेजू भैया’ तो तेज प्रताप ने हंसते हुए जवाब दिया कि ‘हम बंडी अपने लिए देख रहे हैं।’ इसी दौरान एक शख्स ने दुकान के अंदर आकर बताया कि सामने तेजस्वी यादव हैं।
खामोश रहे तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप ने सामने तो देखा लेकिन कुछ कहा नहीं। दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने हाथ उठाकर अभिवादन किया और कहा कि शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया? इस पर यूट्यूबर ने कहा कि वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने सिर हिलाया और मुस्कुरा कर कहा कि आप तो बहुत ही लकी हैं। लेकिन इस दौरान तेज प्रताप यादव पूरे समय शांत खड़े रहे। उन्होंने न तो कोई प्रतिक्रिया दी और न ही अपने छोटे भाई से बातचीत की। तेज प्रताप यादव वापस दुकान के अंदर चले गए और बंडी खरीदने लगे। तेजस्वी यादव के साथ इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी थे।
महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव उम्मीदवार
तेज प्रताप यादव वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं। पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई और तब से लगातार तेजस्वी पर हमला बोल रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी को बच्चा बताते हुए कहा था कि चुनाव के बाद वह उन्हें झुनझुना पकड़ा देंगे।
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को बताया ‘हलवाई’
उन्होंने कहा, “बच्चा है, चुनाव के बाद उनको झुनझुना पकड़ाएंगे। अगर वह हमारे इलाके में जाएगा, तो हम भी उसके इलाके में जाएंगे। फिर राघोपुर जाएंगे।” तेज प्रताप ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “राहुल गांधी का काम बाइक चलाना और प्रदूषण फैलाना है। वो पूरी जिंदगी मछली पकड़ते रहेंगे। देश अंधेरे में डूब जाएगा। जलेबी छानना, मछली पकड़ना, उनको तो रसोईया होना चाहिए था। वो नेता क्यों बने।”
