बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। बुधवार को उन्होंने दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आगामी चुनाव बिहार को जंगलराज से मुक्त करने का एक अवसर है। एनडीए में, सभी पांच सहयोगी पांडवों की तरह एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है।” उन्होंने आगे कहा, “क्या यह ‘महागठबंधन’ कभी बिहार के हित में काम कर सकता है? लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं लेकिन न तो सीएम का पद खाली है और न ही पीएम का।”

अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा डेढ़ महीने पहले यहां आए थे। अब एक महीने बाद, आज फिर आए हैं। जब पहले आए थे, तो ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ निकाली थी। आज मैं बेगूसराय की जनता से पूछने आया हूं कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहार के दाम चुकाने वालोंकी सूची में शामिल किया जाना चाहिए? लालू और राहुल दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के रक्षक बन गए। लेकिन, आज मैं आपसे एक वादा करके जा रहा हूं कि अगर आप हमारे चारों उम्मीदवारों को जिताएंगे, तो बिहार की धरती से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालने का काम भाजपा करेगी।”

पढ़ें- लालू प्रसाद यादव के गांव में कैसा है माहौल?

अमित शाह ने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार दिया

अमित शाह ने बुधवार को दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से आह्वान किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में दरभंगा की 10 में से 9 सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खाते में गई थीं और इस बार वे सभी 10 सीटें राजग को दिलाएं। दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में शाह ने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार दिया और दावा किया कि लोकप्रिय कलाकार मैथिली ठाकुर भी चुनाव जीतेंगी। मैथिली अलीनगर से भाजपा की उम्मीदवार हैं।

शाह ने कहा, “मैथिली भाषा को आधिकारिक भाषा का दर्जा राजग सरकार ने ही दिया। संविधान को भी मैथिली में उपलब्ध कराया गया है। मिथिला के पुनौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। जहां-जहां माता सीता गईं, उन सभी स्थानों को राम सर्किट से जोड़ा जाएगा।” उन्होंने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। मोदी जी ने अनुच्छेद 370 हटाया लेकिन कांग्रेस और राजद ने इसका विरोध किया।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘आतंकवादियों को पाकिस्तान के ठिकानों में मार गिराया गया और पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर प्रतिबंध लगाया गया, लेकिन क्या राजद की सरकार आएगी तो क्या वह पीएफआई के लोगों को जेल में रहने देगी? राजग किसी भी कीमत पर उन्हें बाहर नहीं आने देगा।” शाह का कहना था कि जल्द ही दरभंगा में मेट्रो रेल संचालित होगी और राजग सरकार ने यहां एयरपोर्ट बनवाया है तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्स का निर्माण जारी है।

मोदी जी युवाओं को आगे बढ़ाते हैं- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बिहार में 8.52 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, मखाना बोर्ड का गठन किया गया, घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की गई है। राजग प्रत्याशियों में युवाओं को तरजीह देने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी युवाओं को आगे बढ़ाते हैं लेकिन राजद और कांग्रेस में ऐसा संभव नहीं। शाह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर ‘चारा घोटाला’ और ‘भूमि-के-बदले-नौकरी’ घोटाले में शामिल रहने के आरोप दोहराए तथा साथ ही, कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने घोषणा की कि मिथिला में 500 करोड़ रुपये की लागत से एक केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां देशभर के सभी पांडुलिपियों का संरक्षण किया जाएगा।

पढ़ें- नीतीश के चेहरे का हो रहा इस्तेमाल, रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में: राहुल गांधी

(इनपुट-भाषा)