बिहार में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन करने पहुंचे एक निर्दलीय प्रत्याशी कलेक्ट्रेट से सीधे जेल पहुंच गए। दरअसल प्रत्याशी शराब पीकर नामांकन करने आए थे। प्रत्याशी के हाव-भाव देखकर कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारियों को उनके शराब पीए होने का शक हुआ, जिसके बाद जांच की गई और पुष्टि होने पर प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया गया। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह मंगलवार को पर्चा दाखिल करने गए थे। जहां शराब के नशे में होने के चलते पर्चा दाखिल करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। राजीव कुमार भागलपुर के निवासी हैं और पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।

पूर्णिया के जिलाधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप कुमार झा ने भी इस खबर की पुष्टि की है। एक्साइज सुपरिटेंडेंट ओमप्रकाश ने बताया कि ब्रीथलाइजर लाकर जांच की गई और जांच में प्रत्याशी के नशे में होने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि बिहार में बीती 5 अप्रैल, 2016 को शराबबंदी लागू की गई थी। इसके बाद से बिहार में शराब पीना या उसकी बिक्री करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। शराबबंदी के बाद से बिहार में कानून तोड़ने के आरोप में 1.50 लाख लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं 25 लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की गई है।

पूर्णिया लोकसभा चुनाव की बात करें तो यह सीट जदयू का गढ़ मानी जाती है। फिलहाल यहां से जदयू के संतोष कुमार सांसद हैं और एक बार फिर से यहां से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। वहीं उनका सामना कांग्रेस के उदय सिंह से होगा। उदय सिंह इससे पहले भाजपा में थे, लेकिन गठबंधन के बाद यह सीट जदयू के खाते में जाने के बाद उदय सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली और अब वह कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। पूर्णिया में कुल 17 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। 7 चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया में वोट डाले जाएंगे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019