बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। संभावना है कि 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों के बैठक से पहले बिहार कैबिनिट का विस्तार किया जा सकता है। वहीं, कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल में कम कोटा मिलने की शिकायत कर मंत्रिमंडल के विस्तार की मांग करती रही। अब संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद कैबिनेट विस्तार की फिर से चर्चा शुरू हो गई है।

इस बीच, ऐसा कहा जा रहा है कि संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद रत्नेश सदा को जेडीयू कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार ने अचानक फोन करके रत्नेश सदा को पटना बुलाया है और उन्हें फिलहाल पटना नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन दो पदों को भी भरा जा सकता है, जिन्हें महागठबंधन की सरकार बनने के बाद विभिन्न कारणों से इस्तीफा देना पड़ा था।

रत्नेश सदा सहरसा के सोनबरसा से तीन बार के विधायक हैं। रत्नेश सदा मुसहर समाज से हैं और उन्हें ज्यादा जनाधार वाला नेता माना जाता है। वहीं, कांग्रेस बार-बार मंत्रिमंडल विस्तार की मांग करती रही है। बिहार विधानसभा में कांग्रेस के 19 सदस्य हैं और मंत्रिमंडल में दो सदस्य हैं। कांग्रेस कई बार मंत्रिमंडल में अपना कोटा बढ़ाने की मांग करती रही है।

उधर, संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार (13 जून, 2023) को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। संतोष कुमार सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार के करीबी जीतनराम मांझी के बेटे हैं। इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में जीतनराम मांझी ने दावा किया कि नीतीश कुमार चाहते थे कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) का जेडीयू में विलय कर दिया जाए, जिसपर उनकी पार्टी की सहमति नहीं थी।

वहीं, सुमन ने कहा कि वह महागठबंधन नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम नीतीश कुमार के साथ एकजुटता में शामिल हुए थे, जिनके विपक्षी एकता अभियान को हम सफल बनाना चाहते हैं और जिन्हें हम प्रधानमंत्री के रूप में देखकर खुश होंगे। अगर वह हमें गठबंधन से बाहर करने का विकल्प चुनते हैं, तो हम उसका सम्मान करेंगे।” 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका कोई खास महत्व नहीं है। अगर हमें बाद में निमंत्रण मिलता है, तो हमें बैठक में भाग लेने में खुशी होगी।