बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच सबकुछ ठीक प्रतीत नहीं हो रहा है। पहले से ही शराबबंदी के मुद्दे पर बीजेपी, नीतीश सरकार पर निशाना साधती रही है और नीतीश, बीजेपी से अलग जाति जनगणना के समर्थन में मैदान में उतरे हुए हैं। जिसपर कांग्रेस और राजद का भी साथ मिल चुका है, लेकिन अब बात और आगे बढ़ती दिख रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जदयू को चेतावनी देते हुए कहा है कि पीएम मोदी के साथ वो ट्विटर-ट्विटर ना खेलें।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जदयू को धमकी देते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखा है। जिसमें जदयू के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘ट्विटर गेम’ खेलने के खिलाफ चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि जायसवाल ने ये चेतावनी जदयू के दो बड़े नेताओं ललन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर दी है।

जायसवाल ने लिखा- “इस मर्यादा की पहली शर्त है कि देश के प्रधानमंत्री से ट्विटर ट्विटर ना खेलें। प्रधानमंत्री जी प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के गौरव भी हैं और अभिमान भी। उनसे अगर कोई बात कहनी हो तो जैसा माननीय ने लिखा है कि बिल्कुल सीधी बातचीत होनी चाहिए। टि्वटर टि्वटर खेलकर अगर उनपर सवाल करेंगे तो बिहार के 76 लाख भाजपा कार्यकर्ता इसका जवाब देना अच्छे से जानते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में हम सब इसका ध्यान रखेंगे”।

Also Read
Bihar: नीतीश कुमार बोले- शराब पीने से AIDS होता है, तेजस्‍वी का पलटवार- ये हास्‍यास्‍पद, विधानसभा तक में शराब मिली

उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा उन्हीं को ओर है। इन दोनों नेताओं ने हाल ही में पीएम मोदी को ट्वीटर पर टैग करके आग्रह किया था कि सम्राट अशोक पर विवादित टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध नाटककार दया प्रकाश सिन्हा से पद्म श्री वापस ले लिया जाए।

इसे लेकर बिहार बीजेपी चीफ ने जवाब भी दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि 74 वर्ष में एक घटना नहीं हुई, जब किसी पद्मश्री पुरस्कार की वापसी हुई हो। पहलवान सुशील कुमार पर हत्या के आरोप सिद्ध हो चुके हैं उसके बावजूद भी राष्ट्रपति ने उनका पदक वापस नहीं लिया क्योंकि पुरस्कार वापसी मसले पर कोई निश्चित मापदंड नहीं है। जायसवाल ने आगे धर्म संसद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि चाहे वह हरिद्वार में घटित धर्म संसद हो या सैकड़ों हेट स्पीच ,सरकार न केवल इन पर संज्ञान लेती है बल्कि बड़े से बड़े व्यक्ति को भी जेल में डालने से नहीं हिचकती।