Floor Test In Bihar Today: बिहार में जदयू-आरजेडी सरकार के फ्लोर टेस्ट के बीच विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने अपना इस्तीफा दे दिया है। नरेंद्र नारायण यादव को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वहीं सदन में बोलते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता को धोखा दिया गया है।

फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि जांच एजेंसियों के दमपर हमें डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जहां डरती है, वहां छापेमारी करती है। लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है। नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को सच्चा समाजवादी कहा था फिर ऐसे में उनके हमारे साथ आने में भाजपा को तकलीफ क्यों हो रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सच यह है कि भाजपा 2024 को लेकर डर गयी है।

सदन में भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप:

तारकिशोर ने कहा कि बिहार में जनादेश का गला घोटा गया। जदयू ने अपने दम पर कभी नहीं बनायी सरकार। वहीं जदयू की तरफ से भाजपा पर पलटवार करते हुए सदन में विजय चौधरी ने कहा कि हमने भाजपा के साथ सरकार बनाई, तो जनादेश का सम्मान लेकिन आरजेडी के साथ सरकार बना ली तो अपमान कैसे हो गया? विजय चौधरी ने कहा कि आज देश में एनडीए खत्म हो चुका है। इस गठबंधन में हम ही लोग(जदयू) थे जो एनडीए में शामिल थे, बाकी सभी छोड़कर चले गये।

नीतीश कुमार, कुर्सी कुमार हैं:

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार सब कुछ भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार हैं। लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री पद के लिए अभी वैकेंसी नहीं है। उन्होंने लालू प्रसाद को भी धोखा दिया है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने सीबीआई छापेमारी को लेकर कहा कि “सबका जवाब सही जगह पर दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का सबको पता था। लेकिन सौ सोनार की और एक लोहार की, वाला जवाब सही समय पर देंगे।

अनर्गल आरोपों पर जवाब देने थे, इसलिए नहीं दिया इस्तीफा:

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा देते हुए सिन्हा ने कहा कि मुझपर विधायकों द्वारा अनर्गल आरोप लगाए गये। ऐसे में उन्हें इन आरोपों पर जवाब देना था, इसलिए अब तक इस्तीफा नहीं दिया था। विजय सिन्हा ने इस्तीफा देने के बाद कहा, “हमने सदन में अपनी पूरी बात रखी है। सब विधायकों ने अध्यक्ष का सम्मान दिया। हमने पहले ही कहा था कि हम बाहर इस्तीफा नहीं देंगे। हमने जो कहा वह बिहार, देश की जनता ने देखा। अब निर्णय वह करेंगे कि उसमें कितना सत्य है।”

बता दें कि फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई को एक्शन में देखा गया। नौकरी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम और बिहार के पटना, कटिहार और मधुबनी में अलग-अलग जगहों पर 25 जगहों पर छापेमारी की है।

हम डरने वाले नहीं: राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हो रही सीबीआई रेड को लेकर कहा कि आरजेडी और जदयू की अगुवाई वाली सरकार से ये लोग(भाजपा) डर गए हैं। बीजेपी के अलावा सभी पार्टियां हमारे संग हैं। बहुमत का आंकड़ा हमारे पास है। सीबीआई की कार्रवाई, हमें डराने के लिए हुई है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। इस तरह की कार्रवाई पहली बार नहीं है। वहीं तेजस्वी यादव ने फ्लोर टेस्ट से पहले कहा कि सभी जवाब (विधानसभा) के अंदर दिए जाएंगे।

मनोज झा बोले- बिहार बदला लेगा:

सीबीआई रेड को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि आखिर किस बात की खुन्नस है, आपके तरीके से सरकार नहीं चली? जन सरोकार के लिए आपका साथ छोड़ दिया। आप जान लें कि यह बिहार है, और बिहार इसका बदला अपने तरीके से लेगा। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले BJP ने डराने के यह काम किया है। आप इन्हें ED, CBI की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कह सकते हैं।

राजद के आरोपों पर बिहार BJP का पलटवार:

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि BJP किसी को लगाती नहीं और न ही किसी को फंसाती है। नीतीश कुमार ने आज से डेढ़ साल पहले खुद ही शिकायत की थी, बिस्कोमान में करोड़ों रुपए पकड़े जाने पर बिहार सरकार ने संज्ञान में लिया था।

सीबीआई रेड से गरमाया सियासी मामला:

नौकरी के बदले जमीन मामले में RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह, पूर्व MLC सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर CBI की छापेमारी चल रही है।