Bihar Vidhansabha Chunav Kab Hai: बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 विधानसभा सीटों पर जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बिहार चुनाव परिणाम 14 नवंंबर को को घोषित किया जाएगा।
पहले चरण के चुनाव के लिए 10 अक्टूबर और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। दोनों चरणों के लिए क्रमश: 17 अक्टूबर और 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
बिहार में पहले चरण में छह नवंबर को निम्न सीटों पर चुनाव
70- आलमनगर,
71- बिहारीगंज,
72 सिंहेश्वर (एससी),
73 मधेपुरा,
74 सोनबर्षा (एससी),
75 सहरसा,
76 सिमरी बख्तियारपुर,
77 महिषी,
78 कुशेश्वर अस्थान (एससी),
79 गौरा बौराम,
80 बेनीपुर,
81 अलीनगर,
82 दरभंगा ग्रामीण,
83 दरभंगा,
84 हायाघाट,
85 बहादुरपुर,
86 केवटी,
87 जाले,
88 गायघाट,
89 औराई,
90 मीनापुर,
91 बोचहां (एससी),
92 सकरा (एससी),
93 कुरहनी,
94 मुजफ्फरपुर,
95 कांति,
96 बरुराज,
97 पारू,
98 साहेबगंज,
99 बैकुंठपुर,
100 बरौली,
101 गोपालगंज,
102 कुचायकोटे,
103 भोरे (एससी),
104 हथुआ,
105 सीवान,
106 जीरादेई,
107 दरौली (एससी),
108 रघुनाथपुर,
109 दरौंदा,
110 बड़हरिया,
111 गोरियाकोठी,
112 महराजगंज,
113 एकमा,
114 मांझी,
115 बनियापुर,
116 तरैया,
117 मढ़ौरा,
118 छपरा,
119 गरखा (एससी),
120 अमनौर,
121 परसा,
122 सोनपुर,
123 हाजीपुर,
124 लालगंज,
125 वैशाली,
126 महुआ,
127 राजा पाकर (एससी),
128 राघोपुर,
129 महनार,
130 पातेपुर (एससी),
131 कल्याणपुर (एससी),
132 वारिसनगर,
133 समस्तीपुर,
134 उजियारपुर,
135 मोरवा,
136 सरायरंजन,
137 मोहिउद्दीननगर,
138 विभूतिपुर,
139 रोसेरा (एससी),
140 हसनपुर,
141 चेरिया-बरियारपुर,
142 बछवाड़ा,
143 तेघड़ा,
144 मटिहानी,
145 साहेबपुर कमाल,
146 बेगुसराय,
147 बखरी (एससी),
148 अलौली (एससी),
149 खगड़िया,
150 बेलदौर,
151 परबत्ता,
164 तारापुर,
165 मुंगेर,
166 जमालपुर,
167 सूर्यगढ़ा,
168 लखीसराय,
169 शेखपुरा,
170 बरबीघा,
171 अस्थावां,
172 बिहारशरीफ,
173 राजगीर (एससी),
174 इस्लामपुर,
175 हिल्सा,
176 नालन्दा,
177 हरनौत,
178 मोकामा,
179 बाढ़,
180 बख्तियारपुर,
181 दीघा,
182 बांकीपुर,
183 कुम्हरार,
184 पटना साहिब,
185 फतुहा,
186 दानापुर,
187 मनेर,
188 फुलवारी (एससी),
189 मसौढ़ी (एससी),
190 पालीगंज,
191 बिक्रम,
192 सन्देश,
193 बरहरा,
194 आरा,
195 अगिआंव (एससी),
196 तरारी,
197 जगदीशपुर,
198 शाहपुर,
199 ब्रह्मपुर,
200 बक्सर,
201 डुमराँव,
202 राजपुर (एससी)
दूसरे चरण में 11 नवंबर को निम्न सीटों पर चुनाव होगा
1 वाल्मिकी नगर,
2 रामनगर (एससी),
3 नरकटियागंज,
4 बगहा,
5 लौरिया,
6 नौतन,
7 चनपटिया,
8 बेतिया,
9 सिकटा,
10 रक्सौल,
11 सुगौली,
12 नरकटिया,
13 हरसिद्धि (एससी),
14 गोविंदगंज,
15 केसरिया,
16 कल्याणपुर,
17 पिपरा,
18 मधुबन,
19 मोतिहारी,
20 चिरैया,
21 ढाका,
22 शिवहर,
23 रीगा,
24 बथनाहा (एससी),
25 परिहार,
26 सुरसंड,
27 बाजपट्टी,
28 सीतामढ़ी,
29 रुन्नीसैदपुर,
30 बेलसंड,
31 हरलाखी,
32 बेनीपट्टी,
33 खजौली,
34 बाबूबरही,
35 बिस्फी,
36 मधुबनी,
37 राजनगर (एससी),
38 झंझारपुर,
39 फुलपरास,
40 लौकहा,
41 निर्मली,
42 पिपरा,
43 सुपौल,
44 त्रिवेणीगंज (एससी),
45 छातापुर,
46 नरपतगंज,
47 रानीगंज (एससी),
48 फारबिसगंज,
49 अररिया,
50 जोकीहाट,
51 सिकटी,
52 बहादुरगंज,
53 ठाकुरगंज,
54 किशनगंज,
55 कोचाधामन,
56 अमौर,
57 बैसी,
58 कसबा,
59 बनमनखी (एससी),
60 रुपौली,
61 धमदाहा,
62 पूर्णिया,
63 कटिहार,
64 कदवा,
65 बलरामपुर,
66 प्राणपुर,
67 मनिहारी (एसटी),
68 बरारी,
69 कोरहा (एससी),
152 बिहपुर,
153 गोपालपुर,
154 पीरपैंती (एससी),
155 कहलगांव,
156 भागलपुर,
157 सुल्तानगंज,
158 नाथनगर,
159 अमरपुर,
160 धोरैया (एससी),
161 बांका,
162 कटोरिया (एसटी),
163 बेलहर,
203 रामगढ़,
204 मोहनिया (एससी),
205 भभुआ,
206 चैनपुर,
207 चेनारी (एससी),
208 सासाराम,
209 करगहर,
210 दिनारा,
211 नोखा,
212 डेहरी,
213 काराकाट,
214 अरवल,
215 कुर्था,
216 जहानाबाद,
217 घोसी,
218 मखदुमपुर (एससी),
219 गोह,
220 ओबरा,
221 नबीनगर,
222 कुटुम्बा (एससी),
223 औरंगाबाद,
224 रफीगंज,
225 गुरुआ,
226 शेरघाटी,
227 इमामगंज (एससी),
228 बाराचट्टी (एससी),
229 बोधगया (एससी),
230 गया टाउन,
231 टिकारी,
232 बेलागंज,
233 अत्री,
234 वजीरगंज,
235 रजौली (एससी),
236 हिसुआ,
237 नवादा,
238 गोबिंदपुर,
239 वारसलिगंज,
240 सिकंदरा (एससी),
241 जमुई,
242 झाझा,
243 चकाई
बिहार चुनाव 2025 का परिणाम 14 नवंबर को आएगा
बिहार की सभी 243 विधान सभा सीटों के लिए मतदान की गणना 14 नवंबर को की जाएगी। परिणाम 14 नवंबर को ही आएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 24 जून से मतदाता सूची SIR एक्सरसाइज की गई। एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है। नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी। नामांकन के बाद नाम मतदाता सूची में नए नाम नहीं जुड़ेंगे।
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में इस बार पोलिंग स्टेशनों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस बार बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बिहार में 7.42 करोड़ मतदाता हैं। चुनाव में चार लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक हैं। बात अगर 100 वर्ष से ज्यादा के वोटरों की करें तो ऐसे मतदाताओं की संख्या 14 हजार है। राज्य में पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 14 लाख है। उन्होंने बताया कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 38 सीटें SC कैटेगरी जबकि 2 सीटें ST कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।