Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार को तारीखों का ऐलान हो सकता है। शाम चार बजे चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में चुनाव आयोग द्वारा तमाम पार्टियों के साथ, अधिकारियों के साथ, पुलिस बल के साथ बैठकें हो चुकी हैं। ऐसे में कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि चुनावी तारीखों का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है।

पिछला विधानसभा चुनाव वर्ष 2020 के इन्हीं महीनों में संपन्न हुआ था। पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सत्ता हासिल की और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे।

हालांकि, अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को एनडीए से अलग कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अन्य दलों के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार बनाई। इसके बाद जनवरी 2024 में उन्होंने राजद से रिश्ता तोड़ा और भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए में वापस शामिल होकर सत्ता में बने रहे।

पार्टी/गठबंधनसीटों की संख्याप्रतिशत (%)
एनडीए (BJP + JD(U) + अन्य)12551.53%
महागठबंधन (RJD + कांग्रेस + अन्य)11045.21%
अन्य (निर्दलीय/छोटे दल)83.29%
पिछले चुनाव के नतीजे, सोर्स: चुनाव आयोग

Live Updates
12:44 (IST) 6 Oct 2025

Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर क्या बोले?

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता इस शुभ घड़ी का इंतजार कर रही थी, चुनाव आयोग द्वारा शाम को तारीख की घोषणा की जाएगी। बिहार की जनता पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए कार्यों को देख रही है। चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार, उनके कार्यों और बिहार के विकास व प्रगति को देखकर NDA गठबंधन के उम्मीदवारों को एकमत होकर वोट देगी और नीतीश कुमार को फिर से मौका देगी।"

11:36 (IST) 6 Oct 2025

Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: बीजेपी में सीटों को लेकर क्या चर्चा

पटना में दो दिन तक बीजेपी की कई मीटिंग हो चुकी हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी 110 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, उम्मीदवार भी लगभग सभी सीटों पर तय हो चुके हैं।

11:35 (IST) 6 Oct 2025

Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: आरजेडी ने सीटों पर क्या कहा

आरजेडी नेताओं के मुताबिक दो से तीन दिनों में सभी सीटों पर स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। उसके बाद उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा।

10:52 (IST) 6 Oct 2025

Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: मुकेश सहनी का बड़ा दावा

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और वे खुद डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे।

10:20 (IST) 6 Oct 2025
Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: राजनीतिक दलों की क्या मांग

राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि विधानसभा चुनाव छठ के बाद होने चाहिए, इससे वोटिंग प्रतिशत भी ज्यादा रहेगा और लोग अपना त्योहार भी मना पाएंगे।

10:16 (IST) 6 Oct 2025

Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "जनता को जो चाहिए वो NDA सरकार ने किया है। क्या विपक्ष अब विकास के नाम पर वोट नहीं चाहती है? जनता जितना चाहती थी उससे दोगुना क्रियान्वित करने का काम किया। विपक्ष अब विकास पर बात ही नहीं करती। विपक्ष के पास अफवाह फैलाने के लिए यही सब बातें रह गई हैं

10:15 (IST) 6 Oct 2025
Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: कितने चरणों में होंगे चुनाव?

एनडीए गठबंधन में बीजेपी ने मांग की है कि दो चरणों में चुनाव होने चाहिए, वहीं जेडीयू चाहता है कि एक चरण में चुनाव हो। वहीं महागठबंधन की मांग है कि दो चरणों में विधानसभा चुनाव करवाए जाए।

10:10 (IST) 6 Oct 2025

Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: बिहार में पिछले चुनाव के नतीजे

पिछला विधानसभा चुनाव वर्ष 2020 के इन्हीं महीनों में संपन्न हुआ था। पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सत्ता हासिल की और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे।

एनडीए (BJP और JD(U) गठबंधन): 125 सीटें

महागठबंधन (Grand Alliance): 110 सीटें

10:08 (IST) 6 Oct 2025

Bihar Assembly Election 2025 Dates LIVE: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान

बिहार चुनाव की आज तारीखों का ऐलान होने जा रहा है, शाम चार बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है।