बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले की दानापुर सीट पर सबकी नजर है। यहां आरजेडी ने बाहुबली रीतलाल यादव को टिकट दिया है। बाहुबली से राजनेता बने यादव ने करीब 17 साल पहले दानापुर की भाजपा विधायक आशा देवी सिन्हा के पति की दिन के उजाले में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सीट पर भाजपा ने एक बार सिन्हा भरोसा जताया है।
अब इस सीट पर दोनों नेताओं के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। रीतलाल आशा देवी के पति सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मुख्य आरोपी हैं, जो साल 2002 में दानापुर सीट पर भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ चुके हैं, मगर जीत हासिल नहीं हुई। 30 अप्रैल, 2003 को सत्यनारायण की हत्या कर दी गई। इस दिन आरजेडी ने ‘लाठी रैली’ का आयोजन किया था।
चार बार की विधायक आशा देवी ने रीतलाल को चुनावी टिकट दिए जाने पर आरजेडी की निंदा की है। बाहुबली रीतलाल के खिलाफ 33 आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें हत्या के आरोप भी शामिल है। भाजपा विधायक ने पूछा, ‘बिहार में आरजेडी के सीएम फेस तेजस्वी यादव रीतलाल जैसों को टिकट देकर किस तरह का बदलाव लाना चाहते हैं।’
18 अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल से रिहा हुए रीतलाल ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले जेल में रहते वो 2015 में एमएलसी के रूप में चुने गए। उल्लेखनीय है कि रीतलाल ने 2010 में भी आशा देवी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, उस वक्त वो सत्यनारायण हत्याकांड में जेल में बंद थे। हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी।
रीतलाल के समर्थक गुड्डू राय कहते हैं कि इस बार हमें उनकी जीत की पूरी उम्मीद है। बाहुबली नेता पहली बार साल 2014 में तब सुर्खियों में आए जब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव उन्हें पार्टी का महासचिव नियुक्त किया, ताकि उन्हें पाटलिपुत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने से रोका जा सके। तब इस सीट से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में थीं।
बता दें कि रीतलाल और उनकी पत्नी के पास दस करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। चुनावी हलफनामे के अनुसार इसमें आरजेडी प्रत्याशी के पास 350 ग्राम सोना है। उनकी पत्नी और स्कूल टीचर पिंकी यादव के पास 150 ग्राम सोना है। खास बात है कि करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक होने के बावजूद दोनों के पास कार यार बाइक नहीं है।
रीतलाल के बैंक में 48,29,053 रुपए जमा हैं और 18.48 लाख रुपए का शेयर व बॉन्ड हैं। उनकी पत्नी के बैंक में 12.90 लाख रुपए जमा है। हलफनामे रीतलाल ने बताया कि उनकी आय का स्त्रोत एमएलसी का वेतन है। आरजेडी उम्मीदवार के पास कुल 6.4 करोड़ रुपए की जमीन जायदाद है वहीं उनकी पत्नी 4.58 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक हैं।