बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आए तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल ने राज्य का सियासी माहौल बेहद गर्म कर दिया है। लगभग सभी एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी की बात कही है। इससे एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के नेता बेहद खुश हैं जबकि दूसरी ओर कुछ एग्जिट पोल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को करीबी मुकाबले में बताया गया है।
राजद के नेताओं ने एग्जिट पोल को नकारा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 122 है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी।
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी तमाम बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ।
Bihar Exit Poll: प्रशांत किशोर और ओवैसी को निराश करेंगे चाणक्य एग्जिट पोल के आंकड़े, जानें क्या है अनुमान
बिहार चुनाव में जहां-जहां पीएम मोदी की रैलियां, वहां मतदान ज्यादा
Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार में बनाएंगे मजबूत सरकार- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “… वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि वे बिहार चुनाव हार रहे हैं और हताशा में अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी कर रहे हैं। हर राजनीतिक दल को फीडबैक मिलता है लेकिन एनडीए में जो संतुष्टि का स्तर देखा जा रहा है, वह महागठबंधन में नहीं है। हम बिहार में एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं जो अगले पांच वर्षों में राज्य की प्रगति के लिए काम करेगी।”
बिहार विधानसभा चुनाव पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “बिहार की जनता को सुशासन, प्रधानमंत्री मोदी का उत्साह और नीतीश कुमार की मेहनत फिर से मिलने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाला है।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: राजद एमएलसी के बयान पर शांभवी चौधरी ने दिया रिएक्शन
राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बयान पर लोजपा-रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “बिहार में एनडीए सरकार की सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकियां देना संभव नहीं है। बिहार में जो शांति बनी हुई है, उसे किसी के बयान से भंग नहीं किया जा सकता। उनकी विचारधारा किसी न किसी तरह से समाज में हिंसा भड़काने की है। उनकी राजनीतिक विचारधारा जातिवाद और सांप्रदायिकता पर आधारित है।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: पुलिस जानती है कि क्या करना है- अजय आलोक
आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “इसमें नया क्या है? बिहार की जनता भेड़ियों को पसंद नहीं करती, क्या उन्हें ये बात अब तक समझ नहीं आई? अगर कोई जनता को भड़काने की कोशिश करेगा तो पुलिस जानती है कि क्या करना है।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: एनडीए को मिलेगा जनादेश- दिलीप जायसवाल
एग्जिट पोल पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “…बिहार की जनता एनडीए को जनादेश दे रही है और उसके नेतृत्व में अपना विश्वास दोहरा रही है। अगले 24 घंटों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। जो लोग अपमानजनक टिप्पणी करेंगे या जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगे, उन्हें जनता बख्शेगी नहीं। बिहार कानून और व्यवस्था द्वारा शासित राज्य है और कोई भी व्यक्ति या समूह जो भड़काऊ बयान जारी करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
चुनाव आयोग के अनुसार, वोटों की गिनती शुक्रवार, 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। अंतिम नतीजे देर शाम तक घोषित किए जाने की संभावना है।
Bihar Election Result 2025: सुनील सिंह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें- मनोज कुमार झा
राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बयान पर राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “… मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें। बिहार चुनाव रैली के दौरान भाजपा द्वारा जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उससे पता चलता है कि वे हार रहे हैं। वे बिहार में रोजगार या विकास की बात नहीं करते। इस चुनाव में हमने कई स्तरों पर बदलाव देखा है।”
