बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं लेकिन अभी तक विपक्षी गठबंधन की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बनी है। विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी राजद में जारी अंदरुनी कलह के बीच बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को सीएम पद का दावेदार घोषित कर दिया है। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा कि “एक युवा चेहरा जिसने कुछ ही सालों में सीएम पद की उम्मीदवारी के लिए बेहद लोकप्रियता हासिल की है।”
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट में “तेजस्वी ही विकल्प” का नारा भी दिया है। बता दें कि राजद इन दिनों कलह के दौर से गुजर रही है। हाल ही में पार्टी के पांच एमएलसी राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो गए थे। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी कोरोना संक्रमण के चलते पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पार्टी को एक और झटका तब लगा, जब बिहार में राजद उपाध्यक्ष विजेन्द्र यादव ने भी पार्टी में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है।
A young face, who gained immense popularity in the candidature for the post of Chief Minister in just a few years.#TejashwiHiVikalp#tejraftaartejaswisarkaarhttps://t.co/rTwxV17pve pic.twitter.com/IpNFsSf08f
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 28, 2020
राज्य में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं लेकिन अभी तक विपक्ष की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। राजद द्वारा तेजस्वी यादव को बतौर सीएम कैंडिडेट पेश किया जा रहा लेकिन गठबंधन की अन्य पार्टियों कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, रालोसपा और विकासशील इंसान पार्टी की तरफ से अभी हरी झंडी नहीं दी गई है।
रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा और विकाशसील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी शरद यादव का नाम सुझा चुके हैं। हालांकि शरद यादव ने खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लिया है। हाल ही में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने भी यह कहकर तेजस्वी यादव की उम्मीदवारी को टाल दिया था कि वह राजद के नेता हो सकते हैं लेकिन सीएम पद के उम्मीदवार का चयन सभी पार्टियां मिलकर करेंगी। वहीं दूसरी तरफ एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट नजर आ रहा है।