Bihar Election 2020, JDU, RJD, BJP Candidate List 2020 HIGHLIGHTS: जदयू के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने भी पहले चरण के लिए अपने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हालांकि पार्टी की तरफ से पहले से ही उम्मीदवारों को पार्टी चिह्न दिये जा रहे थे। पार्टी की तरफ से कई उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। 8 अक्टूबर को पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में जिन्होंने नामांकन नहीं किया है उन्हें कल तक नामांकन दाखिल करना पड़ेगा। पार्टी ने पहले चरण में तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें गोविंदपुर सीट से मोहम्मद कामरान, रफीगंज से मोहम्मद नेहालुद्दीन, और बांका सीट से डॉ जावेद अंसारी शामिल हैं।
इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के नेता लगातार पाला बदल रहे हैं। बताया जाता है कि अब भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया और सासाराम से पांच बार विधायक रहे जवाहर प्रसाद भी पार्टी से नाराज है। दोनों नेता एलजेपी के संपर्क में बताए जाते हैं। खबर के मुताबिक भोजपुर के भाजपा नेता राम संजीवन, जहानाबाद से देवेंद्र शर्मा, गया से राम अवतार सिंह एलजेपी के संपर्क में हैं। इसी तरह औरंगाबाद जिला में जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष आरएस सिंह, खगड़िया के पूर्व उपाध्यक्ष कपिलदेव सिंह और अन्य नेता लोजपा से संपर्क कर रहे हैं।
नीतीश कुमार की जदयू ने बुधवार को 115 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने टिकट में जातीय समीकरण में भी बिठाने की कोशिश की है। इसी के तहत सबसे ज्यादा 70 उम्मीदवार पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग से हैं। अतिपिछड़ा वर्ग को 40 टिकट बांटे गए हैं, अनुसूचित जाति को 17, अनुसूचित जनजाति को एक, पिछड़ा वर्ग को 30। वहीं, 9 मुस्लिम चेहरों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा 16 सवर्ण और महिलाओं को टिकट बांटे गए हैं।
भाजपा ने पीएम मोदी की तस्वीर का किसी गैर-एनडीए दलों द्वारा राजनीतिक इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा पीएम भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों में सबसे प्रमुख हैं। ऐसे में किसी गैर एनडीए दल या उम्मीदवार द्वारा इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है। हालांकि, लोजपा में शामिल हुए नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि ट्रंप भी तो प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम करेंगे तो क्या गुनाह?
जदयू ने अपनी 115 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें एक चौंकाने वाला नाम मंजू वर्मा का है। मंजू वर्मा वही नेता हैं, जिन्हें मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में नाम आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि, नीतीश की पसंदीदा नेताओं में होने की वजह से उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है।
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। देंखे किस उम्मीदवार को कहा से मिला टिकट।
हाल ही में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से अपनी निर्धारित सेवानिवृति से पहले ही ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें बक्सर से चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिला है। बक्सर पांडेय का पैतृक जिला है। वीआरएस लेने के बाद वह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए हैं।
भाजपा ने बुधवार को अगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें सिर्फ दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र से परशुराम चतुर्वेदी और अरवल से दीपक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने इन दोनों नामों को अपनी स्वीकृति दी है।
जेडीयू ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को फिर से टिकट दिया है। मंजू वर्मा मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में चर्चित हुई थी। इसके बाद उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जेडीयू की तरफ से जारी सूची में 11 अल्पसंख्यक और 21 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और लोजपा में दोस्ताना मुकाबला जारी है। लोजपा में भाजपा के असंतुष्ट नेताओं का शामिल होने का क्रम जारी है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता रामेश्वर चौरसिया पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में शामिल हुए।
भाजपा ने अपने 27 उम्मीदवारों की सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल तीन मंत्रियों प्रेम कुमार, राम नारायण मंडल और विजय कुमार सिन्हा पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। बांका विधानसभा से पार्टी ने वर्तमान विधायक व मंत्री राम नारायण मंडल पर भरोसा जताया है जबकि कटोरिया, मुंगेर और बाढ़ विधानसभा सीटों पर पार्टी ने पुराने उम्मीदवारों पर दांव लगाया है।
बॉलीवुड के पूर्व सेट डिजाइनर सहनी ने बुधवार को से कहा कि एक पक्ष (राजद नीत महागठबंधन) ने पीठ में खंजर घोंपने का काम किया जबकि दूसरे पक्ष (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने मरहम लगाने का काम किया। राजद नीत महागठबंधन द्वारा घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा किये जाने के दौरान वीआईपी के सीटों की संख्या नहीं बताने से सहनी नाराज हो गए थे और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर बाहर चले गए थे।
कांग्रेस से जेडीयू में शामिल हुए सुदर्शन कुमार को पार्टी ने टिकट दे दिया है। इसके बाद सुदर्शन कुमार ने शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस बात से जेडीयू कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसके विरोध में एक साथ कई जेडीयू नेताओं ने इस्तीफा दे दिया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी को पिछड़ों-अतिपिछड़ों से कोई मतलब नहीं है। हमें खुशी है कि हमारे साथ बिहार के 40 फीसदी अति-पिछड़े समाज के नेता मुकेश सहनी आ गए हैं।’’ उल्लेखनीय है कि मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी कुछ दिनों पहले विपक्षी महागठबंधन से अलग हो गई थी।
भाजपा ने मुकेश सहनी नीत विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को बिहार विधानसभा चुनाव में अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीटें देने की बुधवार को घोषणा की। साथ ही वीआईपी बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा भी बन गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, चुनाव प्रभारी एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की उपस्थिति में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गई।
राज्य सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार को भाजपा ने फिर से गया शहर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। 1990 में पहली बार इस सीट से चुनाव जीतने के बाद वह अभी तक विधायक पद पर काबिज हैं। भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल को बांका से और श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। अब भाजपा की पूर्व विधायक डॉक्टर उषा विद्यार्थी एलजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। चिराग ने उन्हें पालीगंज विधानसभा सीट से टिकट दिया है। साल 2010 में इस सीट से विधायक वो थीं। 2015 के चुनाव में इस सीट आरजेडी के जयवर्धन ने भाजपा उम्मीदवार को हराया था। इस बार ये सीट जेडीयू के खाते में गई है। अब जेडीयू को चुनौती देने के लिए एलजेपी ने डॉक्टर उषा चुनावी मैदान में उतारा है।
एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने पर पूर्व मंत्री उषा विद्यार्थी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत पीड़ा है की दूसरे दल से चुनाव लड़ूंगी। बीजेपी ने 2015 में मेरा टिकट काटा और अब 2020 चुनाव में पालीगंज सीट जेडीयू दे दी गई।
भाजपा की सख्त हिदायत के बाद भी एलजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करेगी। पार्टी प्रवक्ता संजय पासवान ने बुधवार को कहा कि हम बिहार चुनाव में पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही भ्रष्ट लोगों को जेल भिजवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 'हम जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़कर जेडीयू को हराएंगे। भाजपा हमें गठबंधन में माने या ना माने पर हम उसके साथ ही हैं। हम चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनवाएंगे।'
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सिंह विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग हो चुकी एलजेपी में शामिल होंगे। भगवान सिंह पहले एलजेपी में ही थे और साल 2018 में पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते इस्तीफा दे दिया था और जेडीयू में शामिल हो गए थे।।
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को बड़ा झटका लगा है। बिहार में पार्टी के उपाध्यक्ष और भोजपुर से चार बार के विधायक सुनील पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि पांडेय तरारी से एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे मगर एनडीए में ये सीट भाजपा के खाते में चली गई। इसके बाद उनके इस क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। भोजपुरी की तरारी सीट पर अभी लेफ्ट पार्टी का कब्जा है। सीपीआई एमएल के सुदामा प्रसाद यहां से विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील पांडेय बुधवार यानी आज तरारी सीट से बतौर निर्दलीय पर्चा दाखिल करेंगे। सुनील पांडेय की छवि दबंग और बाहुबली वाली रही है। वो पहले जेडीयू में थे। उनके छोटे भाई हुलास पांडेय फिलहाल एलजेपी में हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर बात ना करने का आरोप लगया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि 'आदरणीय नीतीश कुमार जी को बेरोजगारी पर बात करने में भारी शर्म आती है। इतनी शर्म तो उन्हें कुर्सी ख़ातिर पाला बदलने में भी नहीं आती।'
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मंगलवार को सीटों का बंटवारा हो गया जिसके तहत भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जद(यू) के हिस्से में 122 सीटें आईं । जद(यू) ने अपने खाते से जीतनराम मांझी की 'हम' पार्टी को सात सीट दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की घोषणा की गई। चुनाव बाद की स्थिति को लेकर एक सवाल के जवाब में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘ हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री होंगे । चाहे किसी पार्टी का चुनाव में कितनी भी सीटें मिले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा । ’
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में बने महागठबंधन से अलग होने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि राजद ने उनके साथ राजनीतिक मक्कारी की है लिहाजा वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी। फिलहाल झामुमो ने झारखंड की सीमावर्ती सात विधानसभा सीटों पर अकेले के दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा है कि आगे दूसरे और तीसरे चरणों के लिए कुछ अन्य सीटों पर वह अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को टिकट दिया है। एके-47 और ग्रेनेड मामले में पटना की बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह बुधवार यानी आज मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन भरेंगे। एमपीएमएलए कोर्ट के स्पेशल जज विपुल सिन्हा ने उन्हें नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे दी है। मोकामा से निर्दलीय विधायक और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह लगातार चुनाव जीतते आए हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बिहार में जनता दल यू और लोजपा के बीच तनातनी को बीजेपी अच्छा नहीं मान रही है। पार्टी का कहना है कि एनडीए में सभी दल एकसाथ बिना किसी मतभेद के मजबूती से खड़े हैं। गौरतलब है कि चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा केंद्र में एनडीए के साथ है, लेकिन बिहार में एनडीए के ही घटक दल सत्ताधारी जनता दल यू का विरोध कर रही है।
जद(यू) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया, ‘‘ जद(यू) के हिस्से में 122 सीटें आयी हैं जिसमें से हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के लिये हमने सात सीटें रखी हैं । भाजपा को शेष 121 सीटें मिली हैं जिसमें उनकी बात विकासशील इंसान पार्टी से चल रही है। भाजपा, वीआईपी पार्टी को इसके अनुरूप सीटें देगी। ’
बिहार के दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने जटमलपुर के पास बने नाके पर तलाशी के दौरान मंगलवार को स्कॉर्पियो कार से एक करोड़ 11 लाख 9 हजार 150 रुपये बरामद किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमा को सील कर विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बिशनपुर थाना क्षेत्र में पड़ोसी जिले समस्तीपुर की ओर से आ रहे उक्त वाहन की तलाशी लिए जाने पर यह राशि बरामद की गयी।
सासाराम सीट से अशोक कुमार जदयू के उम्मीदवार होंगे। वहीं पूर्व मंत्री डॉक्टर अनिल कुमार ने टिकारी सीट से एनडीए समर्थित हम उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है।
प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA) ने मंगलवार को पहले चरण के लिए अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी। इसमें 33 उम्मीदवार जन अधिकार पार्टी के और 16 एसडीपीआई और शेष सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी होंगे।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सहित कुछ राज्यों में होने जा रहे उपचुनावों पर चर्चा की। बैठक में कृषि और श्रम सुधार कानूनों पर भी चर्चा की गई। नड्डा की अध्यक्षता में नवगठित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम के साथ उनकी यह पहली बैठक थी। नड्डा ने इस बैठक को संबोधित भी किया। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा मुख्यालय पर नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों की प्रथम बैठक को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम संगठन के गौरव को बढ़ाते हुए जनसेवा व राष्ट्र उत्थान के संकल्प को पूरा करेंगे तथा जन-जन को संगठन के विचारों से जोड़कर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।’’ बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि ‘‘किसान जागरण अभियान’’ को जन-जन तक ले जाने को लेकर भी चर्चा हुई।
जद(यू) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू के हिस्से में 122 सीटें आयी हैं जिसमें से हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के लिये हमने सात सीटें रखी हैं । भाजपा को शेष 121 सीटें मिली हैं जिसमें उनकी बात विकासशील इंसान पार्टी से चल रही है। भाजपा, वीआईपी पार्टी को इसके अनुरूप सीटें देगी।’
बिहार में एनडीए से अलग होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को जोर दिया कि उनका भाजपा के साथ "बहुत सौहार्दपूर्ण" संबंध है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह 2014 से ही प्रधानमंत्री के साथ मजबूती से खड़े हैं जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का विरोध करते हुए गठबंधन छोड़ दिया था।
नीतीश कुमार ने चिराग पासवान का नाम लिये बिना कहा, ‘‘ कोई कुछ कहता रहे, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं काम करने में विश्वास करता हूं । अगर किसी को कुछ कहकर आनंद आता है, तब वे ऐसा करें। जद(यू) द्वारा गठबंधन के सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने के चिराग के आरोप पर कुमार ने पूछा कि क्य रामविलास पासवान राज्यसभा के लिये जद(यू) के समर्थन के बिना निर्वाचित हुए ?
मधुबन से राणा रणधीर सिंह, गया से प्रेम कुमार, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, लखीसराय से विजय सिन्हा, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि, चैनपुर से ब्रजकिशोर बिंद, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव, बांका से रामनारायण मंडल को टिकट मिला है।
नीतीश कुमार ने चिराग पासवान का नाम लिये बिना कहा, ‘‘ कोई कुछ कहता रहे, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं काम करने में विश्वास करता हूं । अगर किसी को कुछ कहकर आनंद आता है, तब वे ऐसा करें। जद(यू) द्वारा गठबंधन के सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने के चिराग के आरोप पर कुमार ने पूछा कि क्य रामविलास पासवान राज्यसभा के लिये जद(यू) के समर्थन के बिना निर्वाचित हुए ?
भाजपा ने लैरिया से विनय बिहारी, बेतिया से रेणु देवी, रामनगर से भागीरथी देवी, रक्सौल से अजय सिंह, ढाका से पवन जायसवाल, राघोपुर से सतीश राय, हाजीपुर से अवधेश पटेल, छातापुर से नीरज बबलू, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, पूर्णिया से बिजय खेमका, दरभंगा से संजय सराबगी, जाले से जिवेश मिश्रा, जमुई से श्रेयशी सिंह, गोह से मनोज शर्मा, भभुआ से रिंकी पांडेय, मोहनिया से निरंजन राम, दीघा से संजीव चौरसिया, कुम्हरार से अरुण कुमार सिंह और सिवान से ओम प्रकाश यादव को टिकट दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सहित कुछ राज्यों में होने जा रहे उपचुनावों पर चर्चा की। बैठक में कृषि और श्रम सुधार कानूनों पर भी चर्चा की गई। नड्डा की अध्यक्षता में नवगठित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम के साथ उनकी यह पहली बैठक थी। नड्डा ने इस बैठक को संबोधित भी किया।
बिहार में लोजपा ने केंद्र में अपने सहयोगी भाजपा को चुनाव से पहले झटका दिया है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अब लोजपा में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को राजेंद्र सिंह को चिराग पासवान ने लोजपा की सदस्यता दिलाई।
आरा में राजद विधायक अनवर आलम को मंगलवार को हार्ट अटैक आ गया। आलम उस समय क्षेत्र में ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे थे। मालूम हो कि पार्टी ने इस बारविधायक अनवर आलम का टिकट काट दिया है।
गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र से मनोरमा देवी ने जदयू उम्मीदवार को रूप में मंगलवार को नामांकन किया। मनोरमा देवी विधान पार्षद हैं। इससे पहले मनोरमा देवी ने दावा किया था कि मगध प्रमंडल में एनडीए सभी सीटों पर परचम लहराएगी।
बांका में आरजेडी विधायक रामदेव यादव मंगलवार को नामांकन के दौड़ते हुए समाहरणालय पहुंचे। दरअसल नामांकन करने का समय खत्म होने में कुछ ही मिनट बचे थे। देर होने की वजह से समय से नामांकन करने के लिए विधायक को दौड़ लगानी पड़ी।