केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के पटना में सहकारिता और संबंधित विभागों के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान आरजेडी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार को जंगल राज में बदल दिया गया था। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे सीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था।

अमित शाह की मौजूदगी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे सीएम किसने बनाया, आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था। हमने बहुत काम किए हैं। कब्रिस्तान को लेकर हिंदू-मुसलमान में लड़ाई होती थी। हमने बाड़बंदी की। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया। हमने महिलाओं के लिए काम किया, महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, कुछ जगहों पर यह 50 प्रतिशत से भी अधिक है।”

भाजपा को कभी दोबारा नहीं छोड़ेंगे- नीतीश कुमार

सीएम ने आगे कहा, ” हमने स्वयं सहायता समूहों का विस्तार किया और इसे ‘जीविका’ नाम दिया, हमने ‘जीविका दीदी’ कहना शुरू किया। इसका विस्तार पूरे देश में हुआ। बहुत काम हुए हैं, हमने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया। मेरे सत्ता संभालने से पहले विपरीत परिस्थिति थी, केंद्र मदद कर रहा है, बिहार आगे बढ़ेगा, मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि आप सब साथ रहें।”

पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आश्वासन दिया कि वह भाजपा को कभी दोबारा नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि ऐसा उन्होंने दो बार गलती से किया था। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, उससे पहले जेडीयू अध्यक्ष ने यह बात पटना में एक समारोह में कही।

लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार को ‘‘जंगल राज’’ में बदल दिया गया- अमित शाह

वहीं, अमित शाह ने पटना में समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लालू-राबड़ी सरकार को बिहार में ‘‘जंगल राज’’ को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाएगा। लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार को ‘‘जंगल राज’’ में बदल दिया गया था। उन्होंने (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव) बिहार के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुछ नहीं किया, उनकी सरकार के दौरान कई चीनी मिलें बंद हो गईं।’’ शाह ने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार में हत्या, अपहरण, नरसंहार, चारा घोटाला आदि हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘लोग बिहार में जंगल राज, गैंगवार और अपहरण उद्योग की वापसी नहीं चाहते हैं। विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक बार फिर भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।’’ पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(इनपुट- पीटीआई)