बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के बंटवारे का एनडीए ने रविवार को ऐलान कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, लोजपा को 6 सीटें दी गई हैं। अमित शाह ने कहा कि कौन-सी सीट किस दल को मिलेगी, इस पर चर्चा होनी बाकी है।
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा इसका फैसला दो-तीन दिन में हम लोग करेंगे।’ वहीं, रामविलास पासवान ने कहा, ‘ मैं अरुण जेटली जी का धन्यवाद करता हूं.. मैं अमित शाह का धन्यवाद करता हूं… हमने आपस में बैठकर समझौता किया।’
राम मंदिर पर बोले नीतीश कुमार-
नीतीश कुमार ने कहा, “आज से नहीं 1996 से ही हम कह रहे हैं … राम मंदिर का समाधान कोर्ट के फैसले से होगा.. या फिर आपसी सहमति से सुलझेगा.. मेरी आदत नहीं है अनावश्यक बोलने की.. मेरी आदत है काम करने की.. बिहार में बहुत अच्छे नतीजे आएंगे।”
बता दें, कुछ दिन पहले ही RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी सरकार से इस्तीफा देकर से NDA से अपना नाता तोड़ लिया था। कुशवाहा को एनडीए गठबंधन में सिर्फ एक-दो सीटें ही मिल रही थी। जिससे वो नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने महागठबंधन का हाथ थाम लिया। इस बार बिहार में महागठबंधन बनाम NDA के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
