अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए रविवार (24 जुलाई, 2022) से परीक्षा शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी। बिहार के पटना परीक्षा केंद्र पर सबसे ज्यादा युवाओं की भीड़ देखने मिली है। यह वही परीक्षा केंद्र है, जहां अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध-प्रदर्शन हुआ था। कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया था। स्टेशनों पर जमकर तोड़फोड़ की गई थी। यहां तक कि पूरे देश में अग्निपथ योजना के विरोध का केंद्र बिहार रहा था।

बिहार के पांच जिलों में अलर्ट-
अग्निवीर वायु की परीक्षा को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पांचों जिलों को अलर्ट किया है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर परीक्षा के दौरान विशेष सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

3500 पद, 7, 49,899 आए आवेदन-
देशभर में अग्निपथ योजना के तहत वायु सेना में 3500 की भर्ती के लिए 749899 आवेदन आए हुए हैं। इस परीक्षा को लेकर के बिहार में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 13 केंद्र पटना में बनाए गए हैं। पटना के बेऊर, खगौल, दानापुर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग जैसे इलाके में जहां डिजिटल एग्जामिनेशन सेंटर है वहां परीक्षा का सेंटर बना है।

तीन पालियों में हो रही परीक्षा-
परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। सुबह 7:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक तीन पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। तीन पालियों की परीक्षा में कुल 190 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई। एक प्रश्न की गलती पर 0.25 अंक काटे जाएंगे और सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को इन निम्न फेज से गुजरना होगा-
परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फेज 2 ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जब फेज 2 परीक्षा में सफल होंगे। उसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 1.6 मीटर की दौड़, साढ़े 6 मिनट में 10 पुशअप, 10 सीटअप, 10 स्क्वाट्स करना होगा। फिर मेडिकल टेस्ट के आधार पर अंतिम सूची 1 दिसंबर 2022 तक तैयार की जाएगी।